दिल्लीराज्य

जानिए, ओलंपियन योगेश्वर दत्त ने किससे रचाई शादी, चढ़ावा मात्र एक रुपये

2012 के लंदन ओलिंपिक के कांस्य पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त सोमवार को शीतल शर्मा के साथ विवाह के बंधन में बंध गए।

17_01_2017-yogeshwardutt

नई दिल्ली । ओलंपियन योगेश्वर दत्त सोमवार को सोनीपत की शीतल शर्मा के साथ शादी के पवित्र बंधन में बंध गए। शादी समारोह सिंघु बार्डर के पास द जेहान फार्म हाउस में संपन्न हुआ। नवदंपती को आशीर्वाद देने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, क्रिकेटर इशांत शर्मा, सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक तंवर, पूर्व सांसद अरविंद शर्मा और हरियाणा के कृषि मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ सहित बड़ी संख्या में विभिन्न दलों के अन्य राजनेता, नौकरशाह व देश-विदेश से पहलवान पहुंचे। प्रो-कुश्ती लीग के मुकाबले समाप्त होने के बाद सभी टीमों के खिलाड़ी व कोच भी शादी में शरीक होने के लिए पहुंचे। शादी समारोह में मौजूद योगेश्वर की मां सुशीला देवी ने कहा कि मुझे शीतल के रूप में बेटी मिल गई है। योगेश्वर के भाई मुकेश ने कहा, ‘शादी को यादगार बनाने के लिए कई दिनों से तैयारी में जुटा था। भाई की शादी में कोई कमी नहीं रह जाए इसके लिए घर परिवार और दोस्तों ने हरसंभव प्रयत्न किए। खुशी है कि मन के अनुसार शादी हुई।’बरातियों की आवभगत में लगे शीतल के पिता जयभगवान शर्मा एवं भाई मानव ने कहा कि वे इस शादी से बेहद खुश हैं। बिना किसी दहेज के शादी हुई है। दोनों परिवारों की सहमति थी कि न दहेज देंगे और न लेंगे। जयभगवान ने कहा कि बेटी अच्छे घर में जाए, सुखी रहे यही एक पिता का सपना होता है और आज मेरा यह सपना पूरा हो गया। वह मूलरूप से रोहतक के गांव हुमायूंपुर के रहने वाले हैं। शीतल सोनीपत के जीवीएम कॉलेज में स्नातक अंतिम वर्ष की छात्रा हैं। दिल्ली के गांव सिंघु स्थित द जेहान गार्डन में 11 अक्टूबर को उनकी रिंग सेरेमनी हुई थी।

Related Articles

Back to top button