जीवनशैली

जानिए किन चीजों से फर्क पड़ता है अट्रैक्शन पर

साइंटिस्ट का मानना है कि अट्रैक्शन विज्ञान से जुड़ा है, इसका दिल से कोई लेना देना नहीं है. इस हिसाब से हार्मोन्स और केमिकल प्रोसेस पसंद या नापसंद तय करते है. आइये आपको बताते है ऐसी कोनसी चीजे है जो अट्रैक्शन को बनाने से लेकर बिगाड़ तक सकती है.

जानिए किन चीजों से फर्क पड़ता है अट्रैक्शन परआप रोजाना जो काम करते है उसका असर सिर्फ आप पर नहीं बल्कि जिसके साथ आप डेटिंग कर रहे है, उस पर भी पड़ता है. एक रिसर्च के अनुसार, जो महिलाएं इंटरनेट पर अधिक समय बिताती है उन्हें गठीले शरीर वाले पुरुष पसंद आते है. दूसरी ओर ये बात उन पर लागु नहीं होती जो महिलाएं इंटरनेट पर कम समय बिताती है. ये एहसास कि हम जीवन भर अकेले ही रहेंगे, यह अट्रैक्शन के लेवल को कम कर देता है.

कई बार किसी के साथ ज्यादा समय बिताने पर भी आकर्षण हो सकता है. जिस व्यक्ति से आप रोज मिलते है और रोज परवाह करते है, उसके प्रति भी आपको आकर्षण हो सकता है. एक रिसर्च के अनुसार, पुरुष लेवेंडर की खुशबु से आपकी ओर आकर्षित हो जाते है. भूख का असर भी आकर्षण पर पड़ता है.

Related Articles

Back to top button