राज्य

जानिए कौन हैं डेरा प्रमुख पर फैसला सुनाने वाले जज जगदीप सिंह

चंडीगढ़। डेरा सच्चा सौदा पर साध्वियों के यौन शोषण मामले में डेरा प्रमुख बाबा गुरमीत राम रहीम को दोषी करार दिया गया है। कानून व्यवस्था को बहाल रखने के लिए हरियाणा और पंजाब में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंध हैं। जबकि पंचकूला और चंडीगढ़ में चप्पे-चप्पे पर पुलिस व अर्ध सैनिक बलों के जवान तैनात है।

डेरा मुखी बाबा गुरमीत राम रहीम को 15 साल पुराने केस में दोषी करार दिया गया है। यह फैसला सीबीआइ की विशेष अदालत में न्यायिक सेवा के खास अधिकारी जगदीप सिंह ने सुनाया।

जगदीप सिंह को पिछले साल ही सीबीआइ के विशेष जज के तौर पर पदस्थ किया गया है। जगदीप सिंह को बेहद न्यायप्रिय, सक्षम, कठोर, और सटीक रवैये वाले अधिकारी के तौर पर जाना जाता है। सीबीआइ की विशेष अदालत में उनके सहयोगी भी उनकी शैली और प्रतिभा की तारीफ करते हैं।

जगदीप सिंह हरियाणा के रहने वाले हैं। जगदीप सिंह 2012 में हरियाणा न्यायिक सेवा के अधीन सोनीपत में पदस्थ हुए थे। यह उनकी पहली पोस्टिंग थी। उनकी दूसरी पोस्टिंग सीबीआइ कोर्ट में की गई, जोकि हाइकोर्ट प्रशासन द्वारा लंबे विचार-विमर्श और निरीक्षण के बाद उन्हें मिली। अमूमन सीबीआइ कोर्ट जज नियुक्ति की प्रक्रिया आसान नहीं होती, लेकिन जगदीप सिंह की काबिलियत के चलते ही उन्हें हाईकोर्ट प्रशासन ने एक ही पोस्टिंग के बाद सीबीआई कोर्ट की जिम्मेवारी सौंप दी।

न्यायिक सेवा में आने से पहले जगदीप सिंह पंजाब और हरियाणा कोर्ट में वकील थे। वे साल 2000 और 2012 में कई सिविल और क्रिमिनल केस लड़ चुके हैं। उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी से 2000 में कानून की डिग्री पूरी की। यूनिवर्सिटी के दिनों से जगदीप को जानने वाले एक अधिकारी कहते हैं कि वे कॉलेज के समय बेहद प्रतिभाशाली छात्र रहे हैं। जगदीप सिंह को बहुत ही मेहनती और ईमानदार न्यायिक अधिकारी माना जाता है।   

जगदीप सिंह सितंबर 2016 में सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने हादसे में घायल हुए चार लोगों की बचाया था। रिपोर्ट के मुताबिक जगदीप सिंह हिसार से पंचकूला आ रहे थे। इसी दौरान रास्ते में एक हादसा हुआ, जिसमें चार लोग बुरी तरह घायल हो गए। जगदीप सिंह ने घायलों को बाहर निकाला और एंबुलेंस के लिए फोन किया। उन्हें जानकारी दी गई कि एंबुलेंस आने में समय लग सकता है। ऐसे में जगदीप निजी वाहन के जरिये घायलों को लेकर खुद अस्पताल पहुंचे। चार लोगों का जीवन बचाने वाले जगदीप सिंह अब 25 अगस्त को डेरा प्रमुख के मामले में फैसला सुनाने जा रहे हैं। 

Related Articles

Back to top button