जानिए क्या है आंखों की भाषा, और क्या कहती हैं आपकी आंखें?
आंखें आमतौर पर व्यक्ति के स्वभाव और व्यक्तित्व के बारे में बताती हैं. आंखों का रंग, आँखों की हरकत और आंखों के आंसू बहुत कुछ कहते हैं. आंखों को पढ़ना जान लें तो सामने वाले के मन को भी जान सकते हैं. प्रेम और संबंधों के मामले में आँखों की भाषा जान लेने से बिना कुछ कहे आपको उत्तर मिल सकता है. आप ये भी जान सकते हैं कि आपसे प्रेम करने वाला, आपसे कितना सच्चा प्रेम करता है.
आप जिससे प्रेम करते हैं अगर वो आपसे सीधी सीधी आँखों से बात करता है
– ऐसी दशा में समझना चाहिए कि सामने वाला बहुत स्पष्ट विचारों वाला है
– परन्तु वह आसानी से प्रेम नहीं करेगा , और न ही अभी उसके पास प्रेम के लिए वक़्त है.
– ऐसे लोगों से प्रेम करने में बहुत धैर्य से काम लेना होगा और नियमित उनके संपर्क में बने रहना होगा.
आप जिससे प्रेम करते हैं अगर वो आपसे आंखें चुराता हो
– ऐसी दशा में समझना चाहिए कि सामने वाले के मन में आपके लिए भावनाएं हैं.
– ऐसी दशा में तुरंत अपनी भावनाएँ व्यक्त कर देनी चाहिए , नहीं तो देर हो सकती है.
– सिर्फ एक बात का ध्यान रक्खें कि अपना प्रेम व्यक्त करने के पहले उस व्यक्ति के स्वभाव के बारे में जरूर जान लें.
आप जिससे प्रेम करते हों अगर आपके सामने आते ही कभी कभी उसकी आँखों में आंसू आ जाते हों
– ऐसी दशा में समझना चाहिए कि सामने वाले के मन में प्रेम भी हैं और आपके ऊपर निर्भरता भी है.
– ऐसी दशा में प्रेम की भावना व्यक्त करने में जरा भी देरी न करें , तुरंत कह दें.
– ऐसे व्यक्ति आम तौर पर सच्चा प्रेम भी करते हैं और निभाते भी हैं .
आप जिससे प्रेम करते हों, अगर उसकी आंखें बार बार खुलती बंद होती हों
– ऐसी दशा में समझना चाहिए कि सामने वाला बड़े चंचल मन का है.
– अगर प्रेम का इजहार करना है तो बहुत सोच समझकर ही करें .
– ऐसे लोग बार बार प्रेम करते हैं और इनका प्रेम स्थिर नहीं होता.
आंखों की भाषा जब पढ़ना बहुत मुश्किल हो
– कन्या, वृश्चिक और कुम्भ राशि के लोगों का स्वभाव आमतौर पर रहस्यमयी होता है.
– इनकी आंखें पढ़ना बहुत मुश्किल होता है, इनको आँखों से नहीं समझा जा सकता.
– आप जिससे प्रेम करते हों अगर उसकी राशि कन्या,वृश्चिक या कुम्भ हो तो उसका अंगूठा जरूर देखिये.
– अगर अंगूठा लम्बा है तो व्यक्ति ईमानदार होगा अन्यथा दूर रहना ही बेहतर होगा