अद्धयात्म

जानिए क्या है कपूर के वास्तु प्रयोग

कपूर का इस्तेमाल आमतौर पर सभी के घर में पूजा के लिए किया जाता है. वास्तुशास्त्र में बताया गया है की कपूर घर में नकारात्मक ऊर्जा को बाहर कर घर में सकारात्मक ऊर्जा लाने का काम करता है. और साथ ही यह घर में सभी प्रकार के वास्तु दोषों को दूर करने का काम करता है.

ये भी पढ़ेंएयरटेल दे रहा है ‘मॉनसून सरप्राइज ऑफर’, हर महीने मिलेगा 10 GB फ्री डेटा 

आज हम आपको कपूर के कुछ वास्तु प्रयोगो के बारे में बताने जा रहे है.

1-अगर आपको लगातार बिज़नेस में घाटा हो रहा है तो आप कपूर को लाल रंग के कपड़े में बांधकर अपने ऑफिस में लटका दें. ऐसा करने से ऑफिस में आने वाली सभी नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाएगी और आपको धन लाभ होगा. और साथ ही आपके घर में खुशियां भी आएंगी.

ये भी पढ़ें: यरटेल दे रहा है ‘मॉनसून सरप्राइज ऑफर’, हर महीने मिलेगा 10 GB फ्री डेटा

2-वास्तु के अनुसार अगर आपके घर में हमेशा कलह का माहौल रहता है घर में सुख शांति नहीं है तो घर में एक कटोरी में कपूर के साथ थोड़ा सा पानी भरकर घर के किसी कोने में रख दें. इससे आपके घर का वास्तु दोष दूर होगा और घर में सुख शांति आएगी.

3-कई लोगो को रात में सोते समय डरावने सपने आते हैं तो वास्तु के अनुसार अगर सोते समय पास में कपूर रखकर सोया जाये तो इससे आपको किसी प्रकार के बुरे सपने नहीं आएंगे.

Related Articles

Back to top button