अद्धयात्म

जानिए क्या है घी का दान करने के फायदे

आजतक आपने कई बार तेल का दान किया होगा .हमारे पुराणों में बताया गया है की तेल के दान से शनिदेव प्रसन्न होते है और साथ ही तेल का दान करने से शनि की साढ़ेसाती भी दूर हो जाती है. वैसे ज्यादातर लोगों ने तेल दान किया ही होगा, पर क्या आपने कभी घी का दान किया है. शिवपुराण में घी के दान के महत्व के बारे में बताया गया है. शिवपुराण में बताया गया है की अगर घी दान का दान किया जाये तो इससे शारीरिक कमजोरी दूर हो जाती है. 

ये भी पढ़ें: नहीं होगा 2018 में आईसीसी टी-20 वर्ल्डकप जानिए क्यों ?

जानिए क्या है घी का दान करने के फायदे1-शिवपुराण में बताया गया है की अगर रोजाना थोड़े से  नमक का दान किया जाये तो  बुरा समय जल्द ही दूर हो जाता है.

2-अकाल मृत्यु से बचने के लिए नियमित रूप से थोड़े से तिलो का दान करना चाहिए.इसे दान करने से शक्ति भी प्राप्त होती है.

ये भी पढ़ें: जानिए, मसल्‍स बनाने के लिए एक दिन में कितनी बार Push-Ups करना चाहिए?

3-अगर आप वस्त्रों का दान करते है तो आपको कभी भी कोई रोग नहीं होगा और साथ ही आपकी उम्र भी बढ़ेगी.

4-अनाज  का दान करने से घर में अन्न की कमी नहीं होती है.घर हमेशा धन धान्य से भरपूर रहता है.

5- गुड़ का दान करने से मनचाहा और शुद्घ भोजन मिलता है.

Related Articles

Back to top button