होंठ में कालापन ऐसी समस्या है, जिससे आसानी से छुटकारा नहीं मिलता है, कई बार तो इसके कारण तक पता नहीं चलते. होंठ काले होने का कारण सिर्फ स्मोकिंग ही नहीं बल्कि दूसरे कारणों से भी होंठ काले हो जाते है. सिगरेट में निकोटिन होता है जो होंठो की त्वचा को जला देता है, इसलिए होंठ काले पड़ जाते है.
ये भी पढ़ें: डेंगू के बुखार से बचने के लिए नीम के पत्तों का करें इस्तेमाल
आप जितनी अधिक कॉफी पिएगें आपके होंठ उतने ही अधिक काले पड़ जाएगें. ज्यादा देर धूप में रहने से होंठ काले पड़ जाते है. सूरज मिलें पिगमेंटेशन को बढ़ाता है. होंठ ज्यादा देर सूरज की गर्मी झेल नहीं पाते इसलिए काले पड़ जाते है. होंठो को बचाने के लिए युवी प्रोटेक्शन वाला लिप बाम लगाना चाहिए. सूखे होठो को गिला करने के चक्कर में उन्हें बार-बार चेतना सही नहीं है. इस कारण भी होंठ काले हो जाते है.
ये भी पढ़ें: यीस्ट इन्फेक्शन के इलाज के लिए नारियल तेल का करें इस्तेमाल
यदि आप रोजाना लिपस्टिक का इस्तेमाल करती है और लिप की केयर नहीं करती है. इसलिए अच्छी क्वालिटी की लिपस्टिक का इस्तेमाल करे, रोज लिप बाम लगाकर सोए. विटामिन सी होंठो को गुलाबी करने के लिए जाना जाता है. इसलिए डाइट में विटामिन सी रिच फ़ूड शामिल करे. दिन में कम से कम 3 लीटर पानी जरूर पीए.