जीवनशैली

जानिए क्यों? इस फ्रेंडशिप डे लड़कों को जरूर गिफ्ट करें नेल पॉलिश

आज तक आपने रंग बिरंगी नेल पॉलिश लगाने के सिर्फखूबसूरत बहाने सुने होंगे लेकिन क्या आप जानते हैं कि नेल पॉलिश लगाने से सिर्फ आपके नाखूनों की ही खूबसूरती नहीं बढ़ती बल्कि इसके कई गजब के हेल्थ बेनिफिट्स भी हैं। जानिए क्यों? इस फ्रेंडशिप डे लड़कों को जरूर गिफ्ट करें नेल पॉलिशपानी लगना
ज्यादा देर पानी में काम करने की वजह से अगर आपके पैरों की उंगलियों के बीच में खुजली होने लगी है। साथ ही आपको ऐसा महसूस हो रहा हैं कि वहां कि स्किन गल रही है तो तुरंत अपनी नेल पॉलिश का इस्तेमाल करे। दो -तीन दिन उंगलियों के बीच नेल पॉलिश लगाने से आपको आराम मिलेगा।  

टीम इंडिया के लिए करो या मरो का मुकाबला, मिताली के लिए आज बड़ा मुकाबला

एंटीसेप्टिक का काम
अगर आपके शरीर पर कभी कोई रगड़ या फिर चोट लग जाए तो आप उस जगह नेल पॉलिश लगा लें। ऐसा करने से चोट से निकलने वाला खून भी बंद होगा और चोट भी जल्दी ठीक हो जाएगी।

कीड़े के काटने पर असरदार
अगर आपको किसी कीड़े ने काट लिया है तो तुरंत उस जगह पर नेल पॉलिश लगा लें । कीड़े के काटने से होने वाले दर्द में आराम मिलेगा। 

एलर्जी से राहत

अगर आप भी उन लोगों में से एक हैं जिन्हें आर्टिफिशियल ज्वेलरी से एलर्जी रहती हैं तो आप नेल-पॉलिश का इस्तेमाल करके आपनी इस प्रॉब्लम से निजात पा सकते हैं। इसके लिए आपको बस नेल पेंट का एक कोट अपनी ज्वेलरी के स्किन को छूने वाले नीचे के हिस्से पर लगाना हैं।  

 
 

Related Articles

Back to top button