जीवनशैलीस्वास्थ्य

जानिए क्यों खानी चाहिए अरहर की दाल और क्यों नहीं खानी चाहिए!

img_20160919042631गर्म और रुक्ष। जिन्हें इसकी प्रकृति के कारण हानि हो, वे इसकी दाल को घी में छौंककर खाएं, फिर किसी प्रकार की हानि नहीं होगी।

पसीना- अरहर की दाल, नमक और सोंठ मिलाकर छौंक कर मालिश करने से पसीना आना बंद हो जाता है। हड़फूटन मिटती है। सर्दी, कंपकंपी लगना ठीक हो जाती है। 
गैस- अरहर पेट में गैस पैदा करती है। 
मुंह में छाले- इसकी दाल छिलकों सहित पानी में भिगोकर उस पानी से कुल्ले करने पर छाले ठीक हो जाते हैं। यह गर्मी का प्रभाव दूर करती है।
भांग का नशा- 31 ग्राम अरहर की दाल को पानी में उबालकर या पानी में भिगोकर उसका पानी पिलाने से भांग का नशा उतर जाता है। 
खुजली- अरहर की दाल को दही के साथ पीसकर लगाने से खुजली में लाभ होता है।
फोड़ा- यदि फोड़े को पकाना अनिवार्य हो तो पानी में अरहर की दाल पीसकर नमक मिलाकर गर्म करके फोड़े पर बांधने फोड़ृा जल्दी पककर फूट जाता है। 
नकसीर- अरहर की दाल के तीन दाने एक चम्मच पानी में भिगो दें। दो घंटे बाद इन्हें पीसकर पानी में घोलकर नाक में टपका दें। नकसीर बंद हो जाएगी। 
 

 

Related Articles

Back to top button