जीवनशैली
जानिए घर में करारी आलू टिक्की बनाने की रेसिपी
एक नज़र
- रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
- कितने लोगों के लिए : 2 – 4
- समय : सिर्फ 20 मिनट
- कैलोरी : 120
- मील टाइप : वेज
आवश्यक सामग्री
-
- दो आलू (कद्दूकस किया हुआ)
-
- एक कप बारीक कटा हुआ हरा धनिया
-
- एक छोटा चम्मच जीरा
-
- दो हरी मिर्च बारीक कटी हुई
-
- चुटकीभर हींग
-
- आधा छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
-
- दो बड़ा चम्मच बेसन
-
- नमक स्वादानुसार
-
- तेल तलने के लिए
विधि
– सबसे पहले कद्दूकस किए हुए आलू से पूरी तरह से पानी निचोड़ दें.
– आलू में धनिया, जीरा, हरी मिर्च, हींग, लाल मिर्च पाउडर और बेसन डालकर अच्छे से मिक्स कर लें.
– मीडियम आंच में एक तवे में तेल डालकर गर्म करने के लिए रखें.
– तेल के गर्म होते ही आलू की टिक्कियां बनाकर दोनों साइड से सुनहरा होने तक तल लें.
– तैयार है इंस्टैंट आलू टिक्की. पसंदीदा चटनी के साथ सर्व करें.