मनोरंजन
जानिए, जून से क्यों खास लगाव है संजय दत्त को

बॉलीवुड के ‘बाबा’ संजय दत्त अपनी बायोपिक को लेकर खासे उत्साहित हैं। इस फिल्म में रणबीर कपूर मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म जून में रिलीज होगी और संजय इसी बात से काफी खुश हैं। आइए जानते हैं उनकी खुशी की वजह…

संजय के करीबी ने फिल्म की रिलीज डेट को लेकर एक खुलासा किया है और बताया है कि फिल्म जून में रिलीज हो रही है इस बात से वे बहुत खुश हैं। सूत्र ने बताया कि जून का महीना उनके दिल के बहुत करीब है। दरअसल, जून में ही संजू बाबा की मां नर्गिस और पिता सुनील दत्त का जन्मदिन आता है।
बायोपिक के बारे में संजय ने पहले ही कहा था “मैं बहुत लकी और खुश हूं कि हिरानी ने मेरी जिंदगी पर फिल्म बानाने के बारे में सोचा। उनसे बेहतर कोई नहीं है।” रणबीर के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा ” वे एक उम्दा कलाकार हैं और फिल्म में उन्होंने जबरदस्त काम किया है।”
आपको बता दें कि संजय दत्त फिल्म से जुड़े रहे हैं। वे फिल्म के सेट्स पर भी जाते रहे हैं और सभी एक्टर्स और क्रू मेम्बर्स के साथ समय बिताते रहे हैं। संजय दत्त की बायोपिक में रणबीर ने अपने लुक्स पर काफी काम किया है। शूटिंग के दौरान रणबीर के लुक की कुछ तस्वीरें वायरल हुई थीं जिसमें वे बिल्कुल संजय दत्त की कॉपी लग रहे थे।
रणबीर के अलावा फिल्म में मनीषा कोइराला, दीया मिर्जा और सोनम कपूर लीड रोल में नजर आएंगे। संजय दत्त ने हाल ही में साहेब बीवी और गैंगस्टर 3 की शूटिंग खत्म की है। इसके साथ-साथ संजू बाबा कुछ और अच्छी फिल्में कर रहे हैं।