जीवनशैली

जानिए बेसन की बर्फी बनाने की शानदार विधि

काजू की बर्फी तो आप अक्सर खाते ही हैं. आज बनाइए बर्फी. उत्तर भारत की स्पेशल बेसन की बर्फी. यहां जानें इसकी रेसिपी…

जानिए बेसन की बर्फी बनाने की शानदार विधिएक नज़र
रेसिपी क्विज़ीन : इंडियनकितने लोगों के लिए : 4 – 6समय : 15 से 30 मिनटकैलोरी : 344मील टाइप : वेज
आवश्यक सामग्री
2 कप बेसन
3 कप बूरा या चीनी पाउडर
एक चम्मच इलायची पाउडर
1 कप देसी घी
1 कप बारीक कटे बादाम, पिस्ता और काजू

सजावट के लिए
1 बड़ा चम्मच मेवे के कतरन
विधि
– धीमी आंच में एक पैन रखें और इसमें बेसन डालकर कुछ देर तक भूनें. फिर इसमें घी डालकर बेसन को सुनहरा होने तक भून लें.
– जब घी और बेसन से अच्छी-सी खुशबू आने लगे तो समझ लीजिए कि बेसन भुन चुका है.
– अब इसमें इलायची पाउडर मिला दें.
– इसे अच्छी तरह मिक्स करने के बाद बारीक कटे हुए बादाम, काजू और पिस्ता भी डाल लें.
– जब मेवे अच्छी तरह मिक्स हो जाएं तब इसमें चीनी डालकर अच्छी तरह कड़छी से मिला लें.
– इस मिश्रण को 2-3 मिनट तक चलाते हुए पकाएं ताकि चीनी इसमें पिघल जाए.
– अब बर्फी का मिश्रण तैयार है.
– अब एक गहरे तले वाले पैन या थाली में थोड़ा सा देसी घी लगाकर चिकना कर लें फिर इसमें बर्फी का मिश्रण डालकर फैला लें.
– इसे एक घंटे के लिए ठंडा होने दें.
– जब मिश्रण ठंडा हो जाए तो इसमें से मनचाहे आकार की बर्फी काट लें.
– तैयार बर्फी को मेवे से गार्निश कर सर्व करें या फिर डिब्बे में बंद कर रख लें.

Related Articles

Back to top button