हरीमिर्च सब्जी में डालकर खाने से ज्यादा भोजन के साथ खाने में ज्यादा फायदेमंद होती है। इसका नियमित प्रयोग करने पर आपका मोटापा घटाती है। जानिए कुछ ऐसे ही फायदे..
हरीमिर्च की डंडियां तोड़ देने से वे कई दिनों तक खराब नहीं होती हैं। मिर्च में एंटी ऑक्सीडेंट्स नामक कुछ ऐसे तत्व होते हैं जो कैंसर की रोकथाम करते हैं। मिर्च में विटामिन- सी भी होता है। एक ताजी हरीमिर्च एक नारंगी के बराबर होती है।
मलेरिया- एक हरीमिर्च के बीज निकालकर, बीज रहित खोले को मलेरिया आने के दो घंटे पहले अंगूठे में पहनकर पहनाकर बांध दें। इस तरह दो तीन बार बांधने से मलेरिया बुखार आना बंद हो जाता है।
जलना- जले हुए पर हरीमिर्च पानी डालकर पीसकर लेप करें। लाभ होगा।
मोटापा- भोजन में नित्य हरीमिर्च खाने से मोटापा कम होता है।