जीवनशैली

जानिए महिलाओं में क्यों कम हो जाती है सेक्स करने की चाहत

97807-424472-sex-new1नई दिल्ली: महिलाओं में सेक्स की उदासीनता के कई कारण हो सकते हैं। इसकी वजह उनकी बढ़ती उम्र के साथ कुछ और शारीरिक कारण भी हो सकते है। सेक्स के प्रति महिलाओं के उदासीन होने के कुछ प्रमुख कारण हो सकते हैं जो इस प्रकार है:-

– महिलाएं आपसी संबधों में आई खटास की वजह से भी सेक्स के प्रति उदासीन हो सकती है। इसके कारणों में पार्टनर की सेक्स समस्या, उससे भावनात्मक संतुष्टि का नहीं मिलना, बच्चे का जन्म आदि कारण हो सकते है।

– नौकरी का तनाव, साथियो का दबाव और सेक्सुअलिटी पर मीडिया इमेज की वजह से भी सेक्स करने के प्रति नकारात्मकता आ सकती है।

– टेस्टोरॉन का स्तर गिरने से भी महिलाओं में सेक्स के प्रति अरूचि पैदा हो जाती है। किसी भी महिला में टेस्टोरॉन का स्तर 20 वर्ष की अवस्था में चरम पर रहता है और उसके बाद धीरे-धीरे बढ़ती उम्र के साथ कम होता चला जाता है। मीनपॉज होने तक यह इच्छा थोड़ी बहुत बनी रहती है।

– महिलाओं में सेक्स के प्रति अनिच्छा की वजह मेडिकल प्रॉबल्म भी हो सकती है। मानसिक बीमारी जैसे डिप्रेशन, तनाव या दवाब की स्थिति में भी यह इच्छा धीरे-धीरे घटने लगती है। साथ ही फाइब्रॉएड, और थायराइड जैसी बीमारियों में सेक्स की क्षमता मानसिक और शारीरिक तौर पर घटने लगती है।  

– सेक्स की इच्छा के घटने के कारणों में उन दवाईयों का इस्तेमाल भी हो सकता है जो अवसाद यानी डिप्रेशन को दूर करने के लिए ली जाती है। गर्भनिरोधक गोलियों का प्रयोग, ब्लड प्रेशर कम करनेवाली दवाईयों के इस्तेमाल से भी सेक्स की इच्छा कम हो जाती है।  

– औरतों में बढ़ती उम्र के साथ एंड्रोजन का स्तर कम होता चला जाता है जिससे महिलाओं में सेक्स की इच्छा गिरने लगती है।  

Related Articles

Back to top button