व्यापार
जानिए माय जियो ऐप से दूसरे जियो नंबर पर कैसे करें रिचार्ज

आप में से अधिकतर लोगों के पास जियो का सिम कार्ड होगा। आपमें से कई लोग ऐसे होंगे जो दुकान से रिचार्ज करवाते होंगे और कई लोग ऐसे भी होंगे जो खुद ही माय जियो ऐप या किसी अन्य ऐप से अपना जियो का नंबर रिचार्ज करवाते होंगे।

सबसे पहला काम यह है कि यदि आपके फोन में माय जियो नहीं है तो उसे गूगल प्ले-स्टोर या ऐप्पल के ऐप स्टोर से डाउनलोड करें और अपने जियो नंबर से साइन इन करें। इसके बाद माय जियो ऐप में आपकी प्राफाइल बन जाएगी और देख पाएंगे कि आपके जियो नंबर पर कौन-सा प्लान एक्टिवेट है और कब तक वैधता है।
अब यदि आप अपने माय जियो ऐप से किसी दूसरे के जियो नंबर पर रिचार्ज करना चाहते हैं तो माय जियो ऐप के बायीं और दिए गए तीन डॉट पर क्लिक करें। अब आपको कई सारे विकल्प मिलेंगे। उनमें से रिचार्ज के विकल्प पर क्लिक करें।अब आपको चार विकल्प मिलेंगे जिनमें से आपको रिचार्ज अदर नंबर के विकल्प पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको तीन विकल्प मोबाइल एंड जियोफाई, जियोगीगाफाइबर और जियो लिंक के विकल्प मिलेंगे। इसमें से आपको मोबाइल एंड जियोफाई के विकल्प पर क्लिक करना है और नीचे उस मोबाइल नंबर को डालना है जिसे आप रिचार्ज करना चाहते हैं।
अब नंबर डालने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है। अब आपसे यह पूछा जाएगा कि आप पेमेंट किस माध्यम से करना चाहते हैं। यहां से आप इंटरनेट बैंकिंग, जियोमनी, पेटीएम, फोनपे, क्रेडिट कार्ड या फिर डेबिट कार्ड के पेमेंट कर सकते हैं और इस तरह आप माय जियो ऐप से दूसरे का जियो नंबर रिचार्ज कर सकते हैं।इस बात का ध्यान रखें कि माय जियो ऐप में नीचे दिख रहे रिचार्ज बटन पर आपको क्लिक नहीं करना है, क्योंकि यहां क्लिक करने से आप सिर्फ अपने नंबर पर ही रिचार्ज कर सकते हैं। दूसरे नंबर पर नहीं।
अब नंबर डालने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है। अब आपसे यह पूछा जाएगा कि आप पेमेंट किस माध्यम से करना चाहते हैं। यहां से आप इंटरनेट बैंकिंग, जियोमनी, पेटीएम, फोनपे, क्रेडिट कार्ड या फिर डेबिट कार्ड के पेमेंट कर सकते हैं और इस तरह आप माय जियो ऐप से दूसरे का जियो नंबर रिचार्ज कर सकते हैं।इस बात का ध्यान रखें कि माय जियो ऐप में नीचे दिख रहे रिचार्ज बटन पर आपको क्लिक नहीं करना है, क्योंकि यहां क्लिक करने से आप सिर्फ अपने नंबर पर ही रिचार्ज कर सकते हैं। दूसरे नंबर पर नहीं।