टॉप न्यूज़राष्ट्रीय

जानिए सियाचिन ग्लेशियर पर जांबांज सैनिक हनुमनथप्पा की जान किसने बचाई?

102951-458941-lance-naik-hanumanthappa-koदस्तक टाइम्स एजेन्सी/ नई दिल्ली : सियाचिन ग्लेशियर पर टनों बर्फ में छह दिन तक दबे रहने बाद जीवित निकाले गए सैन्यकर्मी हनुमनथप्पा कोप्पाड एक उच्च प्रेरित सैनिक हैं और सेना में अपने 13 साल के अब तक के कार्यकाल में उन्होंने ज्यादातर सेवा कठिन और चुनौती भरे क्षेत्रों में की है । कोप्पाड को कल 150 से अधिक सैनिकों और दो खोजी कुत्तों की टीम ने 2,500 फुट की उंचाई से बचाया था । बर्फ में छह दिन तक दबे रहने के बाद वह जीवित निकले ।

उन्हें ‘उच्च प्रेरित और शारीरिक रूप से फिट’ 33 वर्षीय सैनिक करार देते हुए एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हनुमनथप्पा कोप्पाड ने एक महत्वपूर्ण जिजीविषा दिखाई है । वह 25 अक्तूबर 2002 को मद्रास रेजीमेंट की 19वीं बटालियन में भर्ती हुए थे। अधिकारी ने लांस नायक कोप्पाड के बारे में कहा, ‘उन्होंने अब तक के अपने 13 साल के कार्यकाल में से 10 साल तक कठिन और चुनौती भरे क्षेत्रों में सेवा की है ।’

Related Articles

Back to top button