अजब-गजब

जानिए स्कूल बसों के रंग हमेशा पीले होने के पीछे छिपे हैं ये बड़े कारण

फीचर्ड डेस्क: आप सब लोगो ने स्कूल बसे तो जरुर देखी होंगी फिर चाहे आप कही गांव में रहते हो या फिर शहरों में लेकिन आपने इस बात पे जरुर गौर किया होगा की स्कूल बसे जितनी भी होती है उनका रंग हमेशा पीला ही रहता है और आपके भी मन में ये सवाल जरुर उठता होगा की आखिर स्कूल बसों के रंग पीला होने के पीछे क्या कारण हो सकता है |दरअसल रंगों का अपना अलग ही महत्व होता है तभी तो ट्रैफिक लाइट में भी तीन अलग-अलग रंग होते हैं. फिर हर स्कूल बस में पीले रंग का क्या महत्व है चलिए आज हम आपको इस बारे में बताते है |

स्कूल बस में क्यों होता है पीला रंग ?
ये तो सभी जानते होंगे कि सफेद लाइट के विभिन्न घटकों के बीच लाल रंग में ज्यादा तरंग धैर्य होती है और ये आसानी से बिखरती नहीं है इस वजह से ये दूर से दिखाई देती है|आमतौर पर लाल रंग को खतरे का प्रतीक माना जाता है जिसे दूर से देखकर ही लोग समझ जाएं कि ये अलग तरह का वाहन है इसे देखते हुए हमारे मन में ये सवाल उठता है लाल रंग जब इतना प्रभावशाली है फिर स्कूल बस में लाल रंग क्यों नहीं लगाया जाता और पीला रंग ही क्यों लगाया जाता है ?

इस विषय पर बहुत से सर्वे हुए है और जिसका नतीजा ये आया है की पीला रंग लोगों को जल्दी आकर्षित करता है जिससे बच्चों के वाहन को ज्यादा खतरा नहीं रहता है और पीला रंग होने की वजह से लोग स्कूल बस को जल्द ही साइड दे देते हैं |इसके अलावा अगर आपने अगर ध्यान दिया हो तो इतने सारे रंगों में अगर पीला रंग हो तो वो दूर से ही दिख जाता है क्योंकि इसकी अपनी अलग ही खासियत होती है जो इसे सभी रंगो से ज्यादा चमकदार बनाती है |आपको बता दे स्कूल बस के इस रंग को नेशनल स्कूल बस क्रोम येलो भी कहते हैं|

इसके अलावा स्कूल बस का पीला रंग में इसीलिए रखा जाता है क्योंकि पीला रंग होने की वजह से ये ओस, बारिश और कोहरे में भी आसानी से देख सकते हैं|पीले रंग के आकर्षण को लेकर आप खुद एक एक्पेरिमेंट कर सकते हैं, जिसके लिए आप करीब 10 रंगों को एक साथ रख लीजिए और फिर उन्हें देखिए, इसमें पीला रंग ही आप सबसे पहले नजर आयेगा |

वैज्ञानिक कारण

वैज्ञानिकों के अनुसार पीले रंग का lateral peripheral vision लाल रंग की तुलना में 1.24 गुना ज्यादा होता है. इसका मतलब ये होता है कि बाकी रंगों की तुलना में पीले रंग में 1.24 गुना ज्यादा आकर्षण होता है और बाकी रंगों से पहले ये हमारी आंखों को दिख जाता है.इसलिए स्कूली बस में इस रंग को पेंट किया जाता है जिससे हाईवे या सड़क पर एक्सिडेंट होने की संभावना बहुत कम हो जाती है जिससे हमारे बच्चे सुरक्षित घर पहुँच सके |

जनकारी के लिए बता दे सबसे पहले अमेरिका में 1930 में इस बात की पुष्टि हुई थी कि अन्य रंगों की तुलना में पीले रंग में ज्यादा आकर्षण होता है. यहां तक कि कुछ सांकेतिक बोर्ड को भी तो पीले रंग से पेंट किया जाता है.

Related Articles

Back to top button