जानिए हैप्पी रिलेशन के सीक्रेट्स
रिलेशनशिप में हैप्पीनेस होना बहुत ज़रूरी है। हंसना और हंसाना हर किसी के लिए अच्छा है। अगर आप आपने रिलेशन को लंबा चलाना चाहते हैं तो उसके लिए भी खिल खिला कर हँसना बहुइट ज़रूरी है। कई स्टडीज भी बताती हैं कि खुशनुमा लम्हे ही रोमांटिक रिलेशनशिप में नजदीकियों को बरकरार रखते हैं। महिलाओं को पुरूषों से सबसे ब़डी शिकायत यही रहती है कि वे ज़रूरी डेट्स भूल जाते हैं। अक्सर इस बात पर कपल्स में काफी बहस भी होती है । तो जानिए हैप्पी रिलेशन के सीक्रेट्स।
* पॉजिटिव इमोशनल क्लाइमेट – हंसी से दो लोगों के बीच एक पॉजिटिव इमोशनल क्लाइमेट बनता है। इससे एक सेंस ऑफ कनेक्शन भी डिवेलप होता है। कोई अगर कहता है कि किसी की कंपनी उसे पसंद है, तो इसकी वजह यही होती है कि वह कंपनी उसे हंसने-मुस्कुराने के मौके देती है। शोध के मुताबिक, पुरूष उस महिला को ज्यादा पसंद करते हैं, जो उनकी प्रजेंस में दिल खोलकर हंसती हैं।
* कपल्स के बीच खुशनुमा पल – पर्सनल लाइफ की चीजों पर ही खिलखिलाने के मौके तलाशें। ज़रूरी है कपल्स के बिच ऐसे पल बने जो उन्हें बाद में याद रखे। अक्सर एक-दूसरे से दूर होने पर कपल्स ऎसे ही खुशनुमा लम्हों को संजोकर रखते हैं।
* मूड को रखें लाइट – जो कपल्स साथ में हंसते हैं, वे साथ में रहते हैं यह हम सबने सुना है और यह सच भी है। वैसे तो, सेंस ऑफ ह्यूमर वाले पुरूष हर तरह की सोसायटी में महिलाओं को अट्रैक्ट करते हैं। लेकिन जब यही ह्यूमर कपल के बीच अपनी फ्रेशनेस बनाए रखता है, तब रिलेशनशिप हैल्दी रहती है।
* हंसमुख व्यवहार – हेक्टिक शेड्यूल में हंसने की और पार्टनर को हंसाने की वजहों को तलाशना बेहद जरूरी है। साथ में कोई गेम खेलें। जानें कि आपके पार्टनर को कौन-सी बातों पर हंसी आती है। साथ बैठकर कार्टून फिल्में अभी भी देख सकते हैं। यकीन मानिए, ऎसी फिल्में सारे टेंशन भुला देती हैं।