जानिए, 8 साल में पहली बार ओबामा ने किसके लिए किया वीटो का इस्तेमाल
अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आज उस विधेयक पर वीटो कर दिया जिसके कानून बनने पर 11 सितंबर के पीड़ितों को हर्जाने के लिए सऊदी अरब पर मुकदमा करने की अनुमति मिल जाएगी। राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार श्री ओबामा ने वीटो अधिकार का प्रयोग किया है।
श्री ओबामा ने एक वक्तव्य में कहा कि इस विधेयक से अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा हितों और महत्वपूर्ण गठबंधनों को नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि दूसरे देश भी इस कानून की आड़ में अमेरिकी राजनयिकों या कर्मचारियों या कंपनियों को कोर्ट में घसीट सकते हैं।
विधेयक से अमेरिकी सहायता, सैन्य उपकरणों या प्रशिक्षण प्राप्त करने के मामले में कार्रवाई के लिए विदेशी समूहों को अमेरिकी अधिकारियों के खिलाफ मुकदमों में ले जा सकता है। इसके साथ ही आतंकवाद का मुकाबला करने और अन्य मुद्दों पर विदेशी सहयोगियों के साथ काम करने के प्रयासों पर भी ठेस लगेगी।
जस्टिस अगेंस्ट स्पांसर्स ऑफ टेरीरिज्म बिल को शुक्रवार को रिपब्लिकन के बहुमत वाली प्रतिनिधि सभा ने सर्वसम्मिति से पारित कर दिया था। इस विधेयक पर सीनेट की मई में ही मुहर लग गई थी। इस विधेयक को सीनेट ने सोमवार रात राष्ट्रपति के पास भेजा था।
गौरतलब है कि इस विधेयक का सऊदी अरब ने कड़ा विरोध किया है। वर्ष 2००1 के 11 सितंबर के आतंकी हमले में शामिल 19 हाईजैकर्स में से 15 सऊदी अरब के नागरिक थे। यह पहले से ही माना जा रहा था कि सऊदी के साथ अमेरिका के संबंधों को देखते हुए ओबामा इस पर वीटो कर सकते हैं।