व्यापार
जानिए Jio फोन और Airtel के 1,399 रु. वाले 4G स्मार्टफोन की ये खासियत
रिलायंस के 1,500 रुपये वाले जियो फोन के जवाब में एयरटेल ने 1,399 रुपये में स्मार्टफोनपेश किया है। फोन के साथ एयरटेल ने 169 रुपये का एक प्लान भी पेश किया है जिसके तहत 28 दिनों की वैधता के साथ सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी और रोज 500 जीबी 4जी डाटा मिलेगा। तो आइए जानते हैं जियो फोन और एयरटेल के स्मार्टफोन में से कौन सा फोन वाकई स्मार्ट है?
सबसे पहले जियो फोन की बात करें तो कंपनी के दावे के मुताबिक अभी तक फोन की 60 लाख बुकिंग हुई है और दिवाली के आस-पास फोन की डिलीवरी शुरू होगी। एक बार की बुकिंग के बाद फोन की बुकिंग बंद है। फोन की कीमत 1,500 रुपये है, लेकिन तीन साल बाद या उससे पहले कुछ शर्तों के साथ आप फोन को वापस कर सकते हैं।
जियो फोन में 2.4 इंच की क्यूडब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले, 1.2 गीगाहर्ट्ज का स्प्रिडट्रम SPRD 9820A/QC8905 डुअल कोर प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए माली-400 जीपीयू, 512 एमबी रैम और 4 जीबी स्टोरेज है जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में सिंगल सिम सपोर्ट है यानी आप सिर्फ जियो का ही सिम यूज कर पाएंगे।
फोन में 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है यानी आप वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं। फोन में 2000 एमएएच बैटरी, 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ वी4.1, वाई-फाई, एनएफसी, एफएम रेडियो, जीपीएस और यूएसबी 2.0 सपोर्ट है।
एयरटेल ने 1,399 रुपये वाले 4जी स्मार्टफोन के लिए घरेलू मोबाइल निर्माता कंपनी ने कार्बन से पार्टनरशिप की है। इसके तहत ग्राहकों को Karbonn A40 Indian फोन दिया जाएगा। फोन के साथ कंपनी ने 169 रुपये का प्लान पेश किया है। इस प्लान में 28 दिनों की वैधता के साथ 14 जीबी 4जी डाटा (रोज 500 एमबी) और सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग है।
इस फोन में 4 इंच की फुल टच डिस्प्ले, डुअल सिम सपोर्ट, एंड्रॉयड नूगट 7.0, 1.3 GhZ का प्रोसेसर, 1400mah की बैटरी, 1 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज है जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 2 MP का रियर और 0.3 MP का फ्रंट कैमरा है। इसके अलावा 4G/3G/2G/ VoLTE सपोर्ट के साथ Wi-Fi, Bluetooth, GPS जैस फीचर्स हैं। फोन में इस फोन में YouTube, WhatsApp और Facebook जैसे सभी पोपुलर ऐप चलेंगे। फोन के साथ 1 साल की वारंटी मिलेगी।
ग्राहकों को कैशबैक उनके एयरटेल पेमेंट बैंक में मिलेगा।
कैशबैक 500 रु. और 1,000 रुपये करके दो बार में मिलेगा।
कैशबैक के लिए ग्राहकों को फोन वापस करने की जरूरत नहीं है।
500 रु. कैशबैक तभी मिलेगा जब 18 महीने में कम-से-कम 3,000 रु. या इससे ज्यादा का रिचार्ज कराया गया हो।
वहीं 1,000 रु. कैशबैक के लिए अगले 18 महीने में भी कम-से-कम 3 हजार रु. का रिचार्ज करना होगा।
फोन के पहले स्लॉट में एयरटेल का सिम लॉक्ड मिलेगा।
कैशबैक 500 रु. और 1,000 रुपये करके दो बार में मिलेगा।
कैशबैक के लिए ग्राहकों को फोन वापस करने की जरूरत नहीं है।
500 रु. कैशबैक तभी मिलेगा जब 18 महीने में कम-से-कम 3,000 रु. या इससे ज्यादा का रिचार्ज कराया गया हो।
वहीं 1,000 रु. कैशबैक के लिए अगले 18 महीने में भी कम-से-कम 3 हजार रु. का रिचार्ज करना होगा।
फोन के पहले स्लॉट में एयरटेल का सिम लॉक्ड मिलेगा।