स्वास्थ्य

जानिये फलो पर लगे स्टीकर का मतलब

download_57ff749a3f382अपन बाजार में फल खरीदने के दौरान उन पर लगे स्टीकर देखे होंगे. जिसके बाद आपके मन में इन स्टिकेर्स को लेकर कई तरह के सवाल उठे होंगे. जिनके जवाब शायद आपको अब तक नहीं मिले होंगे. आज हम आपको फलो पर लगे इन स्टिकेर्स का सही मतलब बताने जा रहे है. 

दरअसल यह स्टिकेर्स हमे फलो के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारी देते है. जिसके आधार पर आप फल की गुणवत्ता का पता लगा सकते है. अगर फल पर लगे स्टीकर पर केवल चार नम्बर दिखते हैं तो इसका मतलब आपका प्रोडक्ट पारंपरिक या परंपरागत कीटनाशकों के उपयोग से उगाया गया है. 

वही अगर स्टिकर कोड में पांच नंबर है. और इसकी शुरुवात 9 से हो रही है तो यह इस बात का संकेत देता है कि प्रोडक्ट जैविक रूप से उगाया है.

इसके अलावा आपके फल पर लगे स्टीकर में पांच नंबर है और इसकी शुरुवात आठ से हो रही है तो ह प्रोडक्ट के आनुवंशिक रूप संशोधित होने का संकेत देता है. 

Related Articles

Back to top button