मनोरंजन
जानें आाखिर क्यों कहा अमृता ने अभिनेत्री सलमा आगा को नूरजहां

बॉलीवुड अभिनेत्री अमृता राव पाकिस्तानी गायिका-अभिनेत्री सलमा आगा के साथ काम कर रोमांचित है। अमृता राव ने सलमान आगा के साथ टेलीविजन धारावाहिक ‘मेरी आवाज ही पहचान है’ में काम किया है।
अमृता राव ने कहा कि उनके साथ शूटिंग का अनुभव कमाल का रहा। अमृता राव ने ट्विटर पर लिखा, गायिका अभिनेत्री सलमा आगा-जी के साथ शूटिंग कमाल की थी। उन्होंने पुराने जमाने की नूरजहां जैसा जादू बिखेरा।
गौरतलब है कि इस धारावाहिक में अमृता राव और सलमा आगा के अलावा दीप्ति नवल, जरीना वहाब और पल्लवी जोशी भी अहम भूमिकायें निभा रही है।