जानें, कैसे कठपुतली के जरिए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रहे रामलाल?
दस्तक टाइम्स/एजेंसी: देहरादून उत्तराखंड पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए बड़े ताम झाम किए जाते हैं, लेकिन एक पर्यावरण प्रेमी ऐसा भी है जो कठपुतलियों के जरिए सहजता से ये संदेश लोगों तक पहुंचा रहा है.
देहरादून में चल रहे नेचर फेस्टिवल में कठपुतलियों के जरिए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया जा रहा है. कठपुतलियों के जरिए ये संदेश दे रहे हैं कठपुतली कलाकार रामलाल, जो हमारे बीच के आम किरदारों के जरिए प्रकृति का महत्व सबको बता रहे हैं.
कठपुतली कलाकार रामलाल बच्चों को ईको फ्रेंडली कठपुतलियां और खिलौने बनाने के गुर भी सिखा रहे हैं. रामलाल ने कहा कि आम आदमी भी अपने तरीके से पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहा है और वो इसी के प्रति सबको जागरूक करने की कोशिश कर रहे हैं.
कठपुतली बनाना सीखते, खुद भी कठपुतली का खेल करते बच्चे, खेल-खेल में पर्यावरण का महत्व समझ रहे हैं. संदेश सुनने के साथ ही खुद दूसरों को संदेश देना बच्चों को पर्यावरण संरक्षण का पाठ दिल से याद करा रहा है.आधुनिक संचार माध्यमों के इस दौर में कुछ विधाएं सीधे सादे तरीके से दिलों तक अपनी बात पहुंचाती हैं. रामलाल की कागज की कठपुतलियां ऐसी ही हैं जो मनोरंजन के साथ कुदरत का ध्यान रखने की जिम्मेदारी हमें बखूबी याद दिला रही हैं