उत्तराखंड

जानें, क्यों इस झील में पानी की जगह बहता है झाग?

lake41देहरादून . उत्तराखंड अब तक आपने झील में पानी बहते देखा होगा, लेकिन हम आपको आज एक ऐसी झील के बारे में बताएंगे जिसमें पानी की जगह झाग बहता है और समय-समय पर उसमें आग भी लगती रहती है.

बेंगलुरू में हैं स्थित इस झील का नाम बेलंदूर है. इस झील में झाग बहने की वजह काफी भयानक है. 9 हजार एकड़ में फैली यह झील प्रदूषण के चलते ऐसी स्थिति में पहुंच चुकी है कि इसमें पानी की जगह झाग बहता है. जिस कारण इसके अंदर आज एक भी मच्छली जिंदा नहीं है.

बताया जाता है कि लंदूर लेक में फैक्ट्रियों से निकलने वाला डीजल, पेट्रोल, ग्रीस, डिटरजेंट और जहरीली गंदगी बहकर आता है. इस झील का पानी जहरीला सफेद झाग बन गया है जो लोगों के की जान का दुशमन बन बैठा है. ऐसे में लोग अपने मुंह को ढककर ही यहां से गुजरते हैं. इससे पहले वर्तुर झील से भी ऐसे ही सफेद झाग की लहरें उठी थीं.

Related Articles

Back to top button