जानें, क्यों एक डॉक्टर ने कहा- ‘मैं इंसानी मांस खाते-खाते थक चुका हूं’
सबूत के तौर पर खून से लथपथ हाथ-पांव
खबरों के मुताबिक, पुलिस अधिकारियों ने पहले उसकी बात पर भरोसा नहीं किया। लेकिन जब उसने खून से लथपथ हाथ-पांव सबूत के तौर पर पेश किए तो उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया।इसके बाद वह पुलिस को अपने किराये के घर में ले गया जहां खाना पकाने के एक बर्तन में आठ मानव कान रखे हुए थे।
माना जा रहा है कि यह आरोपी की ओर से ग्राहकों को पेश किए जाने थे। उन्हें बताया गया था कि इसे खाने से उन्हें पैसा, ताक़त और हिफ़ाज़त मिलेगी। वहां एक और सूटकेस में शरीर के कई हिस्से मिले। जानेल लाशवेयो के खून से सने और फटे हुए कपड़े भी पुलिस ने बरामद किए हैं। उनके परिवार ने कपड़ों की पहचान कर ली है। हालांकि ये हिस्से जानेल के शरीर के ही हैं, इसकी पुष्टि के लिए पुलिस अभी डीएनए नतीजों का इंतजार कर रही है।
बहुत दर्दनाक मौत
जानेल के परिवार ने अभी उनके शरीर के हिस्सों को दफनाया नहीं है। उनकी बड़ी बहन नोजिफो एन्टेलेले ने अपने आंसू पोंछते हुए कहा, ”हम बस यही सोच रहे हैं कि उसने कैसे अपनी जान की भीख मांगी होगी। उसे बहुत दर्दनाक मौत मिली।” उन्होंने कहा, “उसके कपड़े घास और धूल से सने थे, जिससे साफ़ है कि उसने अपनी जान बचाने के लिए बहुत कोशिश की थी।”
फिलानी ने बताया, ‘मैं यह जानकर दंग रह गया कि मेरा छोटा भाई ऐसे लोगों के झांसे में आ सकता है। वह बिल्कुल मेरी तरह गरीब था और उसने उन्हें शोहरत का लालच दिया।’ फिलानी ने बताया कि आस-पास के किराएदार वहां सड़े हुए मांस की बदबू की शिकायत करते थे। उनके मुताबिक, ”मोन्योवू दो महीने से ही उस घर में रह रहा था। मुझे बिल्कुल नहीं पता था कि वहां उसने मानव शरीर के टुकड़े रखे हैं क्योंकि मैं उस तरफ नहीं रहता।”
…ताकि बना सके ‘जादुई ताबीज’
फिलानी मगुबाने को लगता है कि मोन्योवू ने उनके भाई और तीन अन्य बेरोजगार लड़कों को फुसलाकर अपने साथ लगा लिया था। आरोप है कि वह इन लड़कों को आधी रात में कब्रें खोदने के लिए भेजता था, ताकि वह ‘जादुई ताबीज’ बना सके।
मामले में गिरफ्तार पांचों आरोपियों को सोमवार को अदालत में पेश किया गया। उनके खिलाफ अदालत के बाहर विरोध प्रदर्शन भी हुए। उनकी जमानत याचिका खारिज़ कर दी गई और सितंबर के आखिर में उन्हें दोबारा अदालत में पेश किया जाएगा। इस मामले में पुलिस और लोगों को गिरफ़्तार कर सकती है।