स्पोर्ट्स

जानें मोहित के 300 रन के पीछे की असली कहानी…

दिल्ली के क्रिकेटर मोहित अहलावत ने टी-20 क्रिकेट में 300 रन जड़ कर इतिहास रच दिया| वह टी-20 क्रिकेट के किसी भी स्तर में यह कारनामा हासिल करने वाले पहले क्रिकेटर हैं| मोहित ने 72 गेंदों में 300 रनों की नाबाद पारी खेली| इस दौरान उन्होंने 39 छक्के और 14 चौके जड़े| 21 वर्षीय मोहित अहलावत ने यह कारनामा दिल्ली में आयोजित टी-20 टूर्नामेंट में मावी एकादश और फ्रेंड्स एकादश के बीच चल रहे मैच में हासिल की|

40 गज का मैदान !


हालांकि मोहित अहलावत ने जिस मैदान पर यह कारनामा वह किसी अंतरराष्ट्रीय मैदान से बहुत छोटा है, यही कारण है कि वह इतना बड़ा कारनामा करने में सफल रहे| मोहित ने जिस मैदान पर यह कारनामा करा है उस मैदान की बाउंड्री सिर्फ 40 गज की थी जो कि अंतरराष्ट्रीय मैदान से छोटी है| 

कितना बड़ा होता है अंतरराष्ट्रीय मैदान ?

एक औसतन अंतरराष्ट्रीय मैदान की बाउंड्री की लंबाई लगभग 65 से 70 गज की होती है| वहीं किसी मैदान की बाउंड्री 75 गज की भी होती है| मैदान में इनर सर्किल 30 गज का होता है, जिसमें पावरप्ले के हिसाब से 4 या 5 खिलाड़ी होते हैं|

Related Articles

Back to top button