जीवनशैली

जानें…सिजेरियन डिलीवरी के क्या हैं नुकसान

आजकल कई महिलाये प्रसव के दर्द से छुटकारा पाने के लिए सी सेक्शन का सहारा लेती हैं, जो कि आगे चलकर नुकसान पहुंचाता हैं. कई बार ऐसा भी होता हैं कि नॉर्मल डिलीवरी को सिजेरियन भी करना पड़ता हैं. क्या आप जानते हैं सिजेरियन के कारण माँ और बच्चे पर क्या नकारात्मक प्रभाव पड़ता हैं.

ये भी पढ़ें: बड़ी खबर : क्रिकेट के महान खिलाडी का हुआ एक्सीडेंट, खाई में जा गिरी कार    

जानें...सिजेरियन डिलीवरी के क्या हैं नुकसाननॉर्मल डिलीवरी से होने वाले बच्चे ज्यादा हेल्दी होते हैं. सिजेरियन के दौरान भले ही बच्चे का जन्म बिना तकलीफ से हुआ हो मगर बाद में माँ का चलना-फिरना तक मुश्किल हो जाता हैं. खांसने और करवट लेने में तकलीफ होती हैं. ऑपरेशन के तुरंत बाद आपको बच्चा नहीं देते, जबकि नॉर्मल डिलीवरी में आपको तुरंत बच्चा देते हैं.

ये भी पढ़ें: हॉट सनी ने कहा,सलमान खान हर बार मेरे साथ करते है…

सिजेरियन में कभी-कभी हेवी ब्लीडिंग तक हो जाती हैं, इस कारण माँ को खून तक चढ़ाना पड़ जाता हैं. कई बार तो माँ कि जान को खतरा तक होता हैं. सिजेरियन के बाद माँ और बच्चे को इंफेक्शन की संभावना ज्यादा होती हैं.

Related Articles

Back to top button