जीवनशैली

जानें स्पर्म से जुड़ी कुछ अनजान बातें, जिसे नही जानता होगा कोई

संभोग क्रिया के दौरान पुरुष के शरीर से लाखों-करोड़ों स्पर्म वीर्य के रूप में बाहर निकलते हैं. लेकिन दोस्तों उनमें से सिर्फ एक हीं ऐसा स्पर्म होता है जो महिला के अंडे के साथ मिलकर प्रजनन की प्रक्रिया को पूरा कर पाने में सक्षम होता है. हम में से ज्यादातर लोगों को इस विषय में ज्यादा कुछ जानकारी नहीं होती है. लेकिन हमारा मानना है कि हर किसी को इसकी जानकारी होनी चाहिए. आइए जानते हैं वीर्य से जुड़ी कुछ रोचक और खास बातें.

– पुरुषों के अंडकोष में वैसे तो स्पर्म हमेशा बनता है लेकिन उसे पूरी तरह से परिपक्व होने के लिए और प्रजनन के लिए पूरी तरह से तैयार होने के लिए लगभग 46 – 72 दिनों का समय लगता है.

– स्पर्म का जीवनचक्र अलग जगहों पर अलग रहता है जैसे कि अगर स्पर्म महिला के शरीर में प्रवेश करता है तो वो 5 दिन तक जीवित रह पाता है. जबकि सुखी जगह पर वीर्य के सूखते हीं ये मर जाते हैं. वीर्य को अगर किसी गर्म टब में स्खलित किया जाए तो ये घंटो तक सतह पर तैरते रहते हैं.

– संभोग क्रिया के दौरान शरीर काफी गर्म रहता है लेकिन शायद आप इस बात से वाकिफ ना हों कि स्पर्म का तापमान हमेशा शरीर के तापमान से लगभग 7 डिग्री कम हीं रहता है और अंडकोष में इसी तापमान में स्पर्म स्वस्थ और सुरक्षित रहते हैं.

– शरीर से बाहर निकलने वाले सारे स्पर्म पूरी तरह से स्वस्थ नहीं रहते हैं. बल्कि उनमें 90% स्पर्म खराब ही होते हैं.

Related Articles

Back to top button