अपराधउत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़ब्रेकिंगराज्य

जाने इन् हत्याकांड के दोषियों के लिए क्यों है कल अहम दिन!

नई दिल्ली: देश के साथ पूरी दुनिया को हिला देने वाले जेसिका लाल, नैना साहनी और प्रियदर्शिनी मट्टू हत्याकांड के मुख्या दोषियों के लिए 4 अक्टूबर को अहम साबित हो सकता है। जानकारी के मुताबिक, सजा समीक्षा बोर्ड की बृहस्पतिवार को बैठक होगी। इसमें संतोष सिंह , मनु शर्मा और सुशील शर्मा तकरीबन 200 से ज्यादा कैदियों के भविष्य पर फैसला लिया जा सकता है। आपको बता दें कि इसी साल 24 जून को हुई एसआरबी की बैठक में भी प्रियदर्शिनी मट्टू हत्याकांड के दोषी संतोष सिंह और जेसिका लाल हत्याकांड के दोषी मनु शर्मा के नाम की बहुत चर्चा हुई थी, लेकिन बोर्ड ने इन नामों पर विचार अगली सुनवाई तक के लिए टाल दिया था। इन सभी दोषियों की याचिका पर थोड़ा विचार सकारात्मक रहा तो तीनों जेल से बाहर की दुनिया जल्द ही देखने को पाएंगे|

Related Articles

Back to top button