जाने किस तरह कंपनी प्रबंधन करते थे संस्थापक बिल गेट्स
दस्तक टाइम्स एजेन्सी/ लंदन: माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स अपने करियर के शुरुआती दिनों में कर्मचारियों के काम के घंटों पर नजर रखने के लिए उनके लाइसेंस प्लेट याद कर लिया करते थे।
बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सह-अध्यक्ष गेट्स ने बीबीसी रेडियो को दिए एक इंटरव्यू में माइक्रोसॉफ्ट के शुरुआती दिनों में अपनी गहन प्रबंधन शैली पर प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा, ‘‘माइक्रोसॉफ्ट में शुरुआती वर्षों में मैं सप्ताह के अंतिम दिनों में भी काम किया करता था। मुझे छुट्टियों की कभी परवाह नहीं रही। मुझे हर किसी का लाइसेंस प्लेट पता था, इसलिए मैं उसे पार्किंग स्थल पर ढूंढ सकता था।’’
पॉल एलेन के साथ मिलकर 1975 में माइक्रोसॉफ्ट शुरू करने के लिए गेट्स ने महज 19 साल की उम्र में हावर्ड में पढ़ाई छोड़ दी। वह 2000 में कंपनी के सीईओ पद से उतर गए और 2014 में कंपनी का चेयरमैन पद छोड़ दिया।