अजब-गजबपर्यटनफीचर्ड

जाने खूबसूरत चीन के स्वर्ग के बारे में

दुनियाभर में एेसी कई जगहें हैं, जहां की खूबसूरती हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करती हैं. आज हम आपको एक एेसी ही खूबसूरत जगह के बारे में बताएंगे. हम बात कर रहे है चीन के तियाजी माउंटेन की.जाने खूबसूरत चीन के स्वर्ग के बारे में

ये भी पढ़ें: खुशखबरी: ये विमानन कंपनी करवा रही है 444 रुपये में हवाई यात्रा

यह बेहद ही खूबसूरत जगह है. तियाजी का मतलब होता है स्वर्ग का बच्चा. यहां के नजारों को देखकर लोगों को यकीन नहीं होता कि यह सच है या कोई सपना. इस पूरे इलाके में मार्बल की ऊंची-ऊंची पहाड़ियां है, जिसमें सबसे ऊंची चोटी की समुद्र तल से ऊंचाई 1262.5 मीटर है. इतनी ऊंचाई से गहरी खाइयां नजर आती है. इस जगह की खास बात है यहां का मौसम. मौसम पल भर में बदल जाता है. 

चीन की सरकार ने इस पूरे इलाके की खूबसूरती को देखने के लिए केबल कार की व्यवस्था कर रखी है. इसके अलावा पहाड़ियों के सहारे पाथ वे भी बना रखे है. इस जगह को देखने के बाद भी यकीं कर पाना मुश्किल है क्या वाकई इतनी खूबसूरत जगह हो सकती है.

Related Articles

Back to top button