अन्तर्राष्ट्रीय

जाने माने स्तंभकार जिम्मी ब्रेसलिन का निधन

वाशिंगटन (ईएमएस)। अमेरिकी समाचारपत्र के जाने माने स्तंभकार और पुरस्कार विजेता रिपोर्टर जिम्मी ब्रेसलिन का 88 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने अपने आलेख से उच्च और शक्तिशाली लोगों को चुनौती दी और शोषित लोगों की आवाजों को बुलंद किया। जिम्मी ब्रेसलिन की पत्नी रोनी एल्ड्रिज के हवाले से अखबार ने रविवार को उनके निधन की पुष्टि की।

ब्रेसलिन निमोनिया से उबर रहे थे। क्वीन्स में जन्मे ब्रेसलिन ने कॉलेज की पढ़ाई छोड़ दी थी और न्यूयार्क सिटी के समाचार पत्र से जुड़ गये। ब्रेसलिन ने गाय टलेसे, टॉम वोल्फ और हंटर थॉम्पसन जैसे लेखकों के साथ न्यू जर्नलिज्म आंदोलन में भी हिस्सा लिया। इस आंदोलन का लक्ष्य समाचारों के लिखने के तरीका में अधिक से अधिक साहित्यिक पुट देना था। ब्रेसलिन के सबसे मशहूर स्तंभों में से एक स्तंभ राष्ट्रपति जॉन एफ केनेडी के अंतिम संस्कार के दौरान की गई कवरेज से जुड़ा था।

Related Articles

Back to top button