जाने वज़ह : जानबूझकर रोड एक्सीडेंट हुआ तो मिलेगा मृत्युदंड, सरकार ने जारी किया नया फरमान
ढाका : बांग्लादेश में सड़कों पर सुरक्षित सफर को लेकर कई दिन से प्रदर्शन कर रहे छात्रों की मांग पूरी करते हुए, कैबिनेट ने सोमवार को नए सड़क सुरक्षा कानून को मंजूरी दे दी हैं। वहीं कैबिनेट ने जानबूझकर सड़क हादसा करने वालों के लिए मृत्युदंड के प्रावधान पर विचार करने का भी आश्वासन दिया है।
वहीं पिछले हफ्ते दो बसों की टकर में एक नाबालिग लड़के और लड़की की मौत के बाद देशभर में हजारों छात्रों ने सड़कों पर सुरक्षित सफर की मांग करते हुए शांतिपूर्ण प्रदर्शन किए थे। इस प्रदर्शन के विरोध में कई बस संचालक अघोषित हड़ताल पर चले गए थे। छात्रों के प्रदर्शन और हड़ताल के दवाब में सरकार रोड ट्रांसपोर्ट एक्ट, 2018 लेकर आई है। प्रधानमंत्री शेख हसीना की अध्यक्षता में सोमवार को हुई कैबिनेट बैठक में इस पर मुहर लगा दी गई हैं। नए कानून में लापरवाही से गाड़ी चलाने वालों के लिए कैद की अवधि तीन साल से बढ़ाकर पांच साल कर दी गई है।