जापान ओपनः उलटफेर की शिकार साइना हारकर हुईं बाहर
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/09/saina-nehwal.jpg)
दस्तक टाइम्स / एजेंसी
टोक्यो : वर्ल्ड की नंबर एक महिला एकल खिलाड़ी और शीर्ष भारतीय शटलर साइना नेहवाल जापान ओपन सुपर सीरीज बैटमिंटन टूर्नामेंट में उलटफेर की शिकार हो गईं। साइना जापानी खिलाड़ी मिनात्सु मितानी की चुनौती को पार नहीं कर पाई और गुरूवार को दूसरे दौर में ही हारकर बाहर हो गईं। टूर्नामेंट में दूसरी सीड साइना को घरेलू खिलाड़ी मितानी ने 40 मिनट में लगातार गेमों में 21-13, 21-16 से हराकर बाहर कर भारतीय उम्मीदों को तगड़ा झटका दिया। इससे पहले महिला एकल के पहले दौर के मुकाबले में मितानी ने अन्य भारतीय खिलाड़ी पीवी सिंधू को हराया था। जापान ओपन में बेहद ही निराशाजनक प्रदर्शन कर रहे भारतीय खिलाड़ियों में एक और नाम एचएस प्रणय का भी जुड़ गया। पुरूष एकल के दूसरे दौर में प्रणय को कोरिया के ली डोंग कियून ने 43 मिनट में 21-9 21-16 से हराकर बाहर किया।