जापान ओपन : ज्वाला-अश्विनी जीतकर अगले दौर में
टोक्यो । देश की शीर्ष महिला युगल खिलाड़ी ज्वाला गुप्ता और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बुधवार को 2 5० ००० डॉलर इनामी राशि वाले जापान ओपन सुपर सिरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया। भारतीय जोड़ी ने टोक्यो मेट्रोपोलिटन जिम्नेजियम में हुए टूर्नामेंट के अपने पहले महिला युगल वर्ग के मैच में अयाने कुरीहारा और नारू शिनॉन की जापानी जोड़ी को 36 मिनट में 21-18 21-16 से मात दे दी। 32वीं विश्व वरीयता प्राप्त ज्वाला-अश्विनी की जोड़ी का दूसरे दौर में छठी वरीय क्यूंग यून जुंग और हा ना किम की दक्षिण कोरियाई जोड़ी से मुकाबला होगा। दक्षिण कोरियाई जोड़ी की विश्व रैंकिंग ज्वाला-अश्विनी से काफी अधिक है लेकिन भारतीय जोड़ी का उनके खिलाफ रिकॉर्ड 1-1 का रहा है। इस बीच जापान ओपन के मिश्रित युगल वर्ग में भी अश्विनी और तरुण कोना की जोड़ी ने दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया।