जापान के एनिमेशन स्टूडियो में एक शख्स ने लगाई आग, अब तक 12 की मौत
जापान के क्योटो शहर में स्थित प्रसिद्ध एनिमेशन स्टूडियों में एक शख्स ने आग लगा दी। जिसमें कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई जबकि 30 से अधिक लोग घायल हैं। आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की कई टीम काम कर रही हैं। जानकारी के अनुसार, एक शख्स ने स्टूडियो में पहले कोई ज्वलनशील तरल को छिड़का फिर आग लगा दी। पुलिस ने एक 41 साल के संदिग्ध को हिरासत में लिया है जो इस विस्फोट में घायल हो गया है। हालांकि इस शख्स की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस इस बात का भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आग क्यों लगाई गई।
क्योटो पुलिस ने कहा कि एक व्यक्ति ने क्योटो एनिमेशन से संबंधित तीन मंजिला इमारत में गुरुवार सुबह आग लगा दी। जिसके बाद उसने अज्ञात ज्वलनशील तरल पदार्थ भी फैला दिया जिससे बिल्डिंग में धमाका हो गया।
क्योटो शहर के अग्निशमन विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि घटनास्थल पर कई घायल हैं। दमकल विभाग ने 35 गाड़ियों और अन्य अग्निशमन वाहनों को घटना स्थल पर भेजा है।