अन्तर्राष्ट्रीय

जापान के वरिष्ठ मंत्री पर यौन उत्पीड़न का आरोप

जापान में एक  महिला पत्रकार के यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद वित्त मंत्रालय के एक बड़े अधिकारी ने इस्तीफा दे दिया है. जानकारी  के अनुसार, जुनिची फुकुदा ने एक पत्रिका की रिपोर्ट में लगाए गए आरोपों से इनकार किया है

इस मामले के बाद जुनिची फुकुदा ने कहा कि वह मंत्रालय के काम में बाधक नहीं बनना चाहते हैं इसलिए वह अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं. फकुदा पर महिला पत्रकारों के लिए सांकेतिक इशारा  करने का आरोप पहली बार शुकन शिंचो नामक पत्रिका में प्रकाशित हुआ था.

एक क्लिप में अधिकारी कहते हैं- ‘क्या मैं आपको गले लगा सकता हूं? और क्या मैं आपके स्तन को स्पर्श कर सकता हूं?’ फुकुदा के इस्तीफा देने के पहले जापान के समाचार पत्रों के लिए काम करने वाले पत्रकारों के संघ ने कार्यस्थल पर महिलाओं को बेहतर सुरक्षा प्रदान करने की मांग को लेकर एक बयान जारी किया था. जापान का वित्त मंत्रालय इन दिनों आलोचनाओं के घेरे में है . उस पर प्रधानमंत्री शिंजो आबे को बचाने के लिए दस्तावेजों को बदलने का आरोप है. कथित तौर पर शिंजो आबे के संगे-संबंधियों को फायदा पहुंचाया गया है . जापान मंत्रालय ने कहा कि आरोपों की जांच के लिए एक लॉ फर्म को नियुक्त करने पर विचार किया जा रहा है

 

Related Articles

Back to top button