स्पोर्ट्स

जापान को हराकर भारत ने लगाई लगातार जीत की तीसरी हैट्रिक

कप्तान मंदीप मोर के शानदार गोल के दम पर भारतीय जूनियर पुरुष टीम ने मंगलवार को सुल्तान जोहोर कप टूर्नामेंट में जापानको 1-0 से मात दी. टूर्नामेंट में भारतीय टीम की यह लगातार तीसरी जीत है.

जापान को हराकर भारत ने लगाई लगातार जीत की तीसरी हैट्रिकपहले दो क्वार्टर में दोनों टीमों को एक-दूसरे के खिलाफ कड़ा संघर्ष करते देखा गया. इस दौरान गोल की कोशिशें नाकाम हुईं. तीसरे क्वार्टर में काफी समय तक संघर्ष के बाद आखिरकार भारतीय टीम गोल का अवसर बनाने में सफल रही.

42वें मिनट में कप्तान मंदीप ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर टीम का खाता खोला. डिफेंस को मजबूत रखते हुए भारतीय जूनियर पुरुष टीम ने जापान को अंत तक गोल का मौका नहीं दिया और 1-0 से इस मैच में जीत हासिल की. इस जीत में मंदीप के अलावा भारत के लिए गोलकीपर पंकज रजक की भूमिका भी अहम रही. उन्होंने जापान के कई शॉट नाकाम किए. भारतीय टीम का अगला मुकाबला 10 अक्टूबर को मौजूदा विजेता ऑस्ट्रेलिया से होगा.

Related Articles

Back to top button