अन्तर्राष्ट्रीय

जापान फिलीपींस के तूफान पीड़ितों के लिये भेजेगा भारी-भरकम सहायता

tofanटोकयो (एजेंसी)। फिलीपींस में आये भीषण तूफान हैयान से हुई तबाही के बाद लोगों को राहत पहुंचाने के लिये जापान एक हजार सैनिक पोत और विमान भेजने की तैयारी कर रहा है। रक्षा मंत्री इत्सुनोरी ओनोडेरा ने संवाददाताओं को बताया कि जापान स्व रक्षा बल के करीब एक हजार सैनिक फिलीपींस भेजेगा जो हैयान तूपकान से पीड़ितों को भोजन पानी और दवाइयां पहुंचाने में  मदद करेंगे। असाही शिम्बून समाचार पत्र और जिजी समाचार एजेंसी के अनुसार रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि जापान सरकार नौसेना की तीन पोत परिहवन हेलीकाप्टर और विमान भी करीब एक सप्ताह से परेशान तूफान पीड़ितों की मदद के लिये फिलीपींस भेजने पर विचार  कर रही है।  जापान का यह मिशन इंडोनेशिया के एकेह प्रांत में वर्ष 2००4 मेंआयी सुनामी के बाद वहां भेजी गयी राहत सहायता से अधिक होगी।  जापान ने फिलीपींस के तूफान पीड़ितों के लिये 1० मिलियन डालर की आर्थिक सहायता और 25 आकस्मिक चिकित्सा दल और  5० सैनिक पहले ही फिलीपींस भेज दिये हैं।

Related Articles

Back to top button