जापान में नर्स ने 20 मरीजों को जहर का इंजेक्शन देकर मार डाला
टोक्यो : इलाज के दौरान ड्रिप की बोतल में कीटाणुनाशक मिलाकर 20 बुजुर्ग मरीजों की कथित तौर पर हत्या करने को लेकर एक पूर्व नर्स को हिरासत में लिया गया है। जापानी मीडिया में इस बारे में खबर आई है। पुलिस ने आज बताया कि उपनगर टोक्यो के एक अस्पताल में 88 वर्षीय एक बुजुर्ग की कथित तौर पर हत्या करने को लेकर 31 वर्षीय अयूमी कुबूकी को हिरासत में लिया गया है। उसे शनिवार को गिरफ्तार किया गया था। समझा जाता है कि 2016 में हुई इस मौत के बाद से वह नर्स के तौर पर काम नहीं कर रही थी।
आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने करीब 20 रोगियों की ड्रिप की बोतल में जहर मिला दिया था। हालांकि, कुबूकी ने मरीजों के खिलाफ किसी तरह का द्वेष होने से इंकार किया। लेकिन उसने कहा कि वह अपनी शिफ्ट के दौरान किसी रोगी की मौत नहीं देखना चाहती थी। इस वजह से वह ड्रिप के जरिए रोगियों की मौत को नियंत्रित करती थी।