फीचर्डस्पोर्ट्स

जापान में सुपर फार्मूला चैम्पियनशिप में हिस्सा लेंगे कार्तिकेयन

nar2aमुम्बई। भारत के पहले फार्मूला वन चालक नारायण कार्तिकेयन जापान में सुपर फार्मूला चैम्पियनशिप में हिस्सा लेंगे। इसके लिए टाटा मोटर्स ने कार्तिकेयन का प्रायोजक बने रहने का फैसला किया है। इस चैम्पियनशिप में आठ राउंड होंगे। सात राउंड जापान में और एक दक्षिण कोरिया में होगा। इस चैम्पियनशिप की शुरूआत 13 अप्रैल से होगी और समापन नौ नवम्बर को होना है। इससे पूर्व सुपर फार्मूला को फार्मूला निप्पन के नाम से जाना जाता था। इसका आयोजन 1973 से हो रहा है। इस चैम्पियनशिप में माइकल शूमाकर  एडी इर्विन  पड्रो दे ला रोसा और राल्फ शूमाकर जैसे दिग्गज चालक हिस्सा ले चुके हैं। जापान में कार्तिकेयन टीम इम्पुल होशिनो रेसिंग के लिए शिरकत करेंगे। कार्तिकेयन का मुकाबला दुनिया के बेहतरीन चालकों से होगा। इसमें 24 आवर ले मेंस विजेता और डव्ल्यूईसी विश्व चैम्पियन आंद्रे लोटेरर प्रमुख हैं। इस सीरीज में हिस्सा ले रहे एकमात्र भारतीय कार्तिकेयन ने कहा  ‘‘इस चैम्पियनशिप के लिए टाटा समूह का समर्थन पाना गर्व की बात है। मैं सुपर फार्मूला में हिस्सा लेने को लेकर उत्सुक हूं। इस चैम्पियनशिप की खास बात यह है कि सभी एक तरह के उपकरण से अपनी श्रेष्ठता साबित करते हैं। मैं इस चैम्पियनशिप के माध्यम से देश का नाम रोशन करूंगा।’

Related Articles

Back to top button