करिअर

जामिया में आज शुरू हुए एडमिशन, जानें- पूरी जानकारी

जामिया मिलिया इस्मालिया ने अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज के लिए ऑनलाइन आवेदन आज से शुरू कर दिए हैं. शैक्षणिक सत्र 2019-20 के लिए 14 मार्च से प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जामिया मिलिया इस्मालिया यूनिवर्सिटी ने पीएचडी / एमफिल, पोस्ट- ग्रेजुएट, अंडर ग्रेजुएट और डिप्लोमा /सर्टिफिकेट प्रोग्राम के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है.

वहीं बीटेक और B.Arch कोर्सेज के लिए आवेदन शूरू नहीं किए गए हैं.  जो उम्मीदवार एडमिशन लेने चाहते हैं उन्हें बता दें, ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म और ई-प्रॉस्पेक्टस 14 मार्च से 12 अप्रैल तक उपलब्ध होंगे. वहीं जामिया नए कोर्सेज भी शुरू करने जा रहा है.

ये हैं नए प्रोग्राम

टूरिज्म एंड हॉस्पिटेलिटी मैनेजमेंट डिपार्टमेंट ने तीन नए प्रोग्राम एमबीए-  टूरिज्म एंड ट्रैवल (एग्जिक्यूटिव प्रोग्राम), मास्टर- होटल मैनेजमेंट (एग्जिक्यूटिव प्रोग्राम) (MHM) और फूड एंड बेवरेजज में डिप्लोमा है. बता दें, ये तीनो कोर्सेज सेल्फ फाइनेंस मोड में चलेंगे, यानी इनकी फीस जामिय के रेगुलर कोर्सेद से ज्यादा होगी.  इनके अलावा, सेंटर फॉर मैनेजमेंट स्टडीज भी एक प्रोग्राम शुरू हो रहा है.  ये भी सेल्फ फाइनेंस कोर्स होगा.

कैसे करना होगा आवेदन

जो उम्मीदवार जामिया मिलिया इस्मालिया में एडमिशन चाहते हैं उन्हें आधिकारिक वेबसाइट www.jmi.ac.in पर जाना होगा. जहां पर आप “apply for Admission in B.Tech & B.Arch Programmes for the session 2019-20” पर क्लिक करें. आपको बता दें,  छात्रों के लिए हेल्प डेस्क की सेवा भी उबलब्ध करवाई गए है. एडमिशन से   जुड़ी अन्य जानकारी के  लिए आप नीचे दिए फोन पर बात कर सकते हैं. फोन करन का समय सुबह 10 से शाम 5 बजे का है. वहीं शानिवार और रविवार को सेवा बंद रहेगी.

फोन नंबर:

91-9836219994

91-9836289994

91-9836319994

011-26981717

आपको बता दें, एडमिशन मेरिट लिस्ट के आधार पर दिया जाएगा. बता दें, जामिया में 6500 से ज्यादा सीटों के लिए एडमिशन चलेंगे.

Related Articles

Back to top button