
फिल्म अभिनेता सलमान खान अपनी एक्स गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ के साथ जल्दी हीं टाइगर जिंदा है में नजर आएंगे। इस फिल्म का पहला लुक जारी किया गया है। यह फिल्म कबीर खान द्वारा निर्देशित साल 2012 में आई फिल्म ‘एक था टाइगर’ की सीक्वल है। 51 वर्षीय सलमान ने तस्वीर के साथ शीषर्क दिया है टाइगर जिंदा है में साथ आए।
तस्वीर में सलमान काले रंग का सूट पहने हुए हैं जबकि कैटरीना राजकुमारियों जैसी गुलाबी रंग की पोशाक में है। फिल्मकार अली अब्बास जफर इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। उन्होंने ऑस्ट्रिया में लगे सेट की तस्वीर भी साझा की है। जफर के साथ सलमान की पिछली फिल्म ‘सुल्तान’ जर्बदस्त हिट रही थी। कैटरीना की सेट की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। दरअसल कैटरीना की यह तस्वीर उनके ट्रेनर रेजा कटनी ने साझा की है।