करिअर
जारी हुआ नीट पीजी का रिजल्ट, ऐसे करें चेक
नई दिल्ली : नेशनल बोर्ड एजुकेशन ने आज नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट पीजी (NEET 2019 PG) परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया। एनबीई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ही स्टूडेंट्स अपना स्कोर कार्ड भी डाउनलोड कर सकते हैं। आपको बता दें कि परीक्षा का आयोजन 6 जनवरी को भारत में किया गया था। जम्मू कश्मीर में 17 फरवरी को यह परीक्षा हुई थी। परीक्षा में करीब 1,48,000 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था। परीक्षा देश के 165 शहरों के केंद्रों में आयोजित हुई थी। आपको बता दें कि रिजल्ट के साथ ही उम्मीदवार वेबसाइट पर कट-ऑफ लिस्ट भी देख सकेंगे। रिजल्ट चेक करने के लिए स्टडेंट्स को रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की जरूरत होगी।
NEET pg result 2019: यूं करें चेक
- इसके लिए उम्मीदवारों को एनबीए की ऑफिशियल वेबसाइट nbe.edu.in पर जाना होगा।
- इसके बाद होम स्क्रीन पर NEET PG 2019 Result लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद अपना रोलनंबर सब्मिट करके उम्मीदवार अपने नतीजे चेक कर सकते हैं।