
जालंधर: आज जालंधर की जीआरपी पुलिस और आरसीएफ ने स्टेशन पर दिल्ली अटारी स्पैशल रेल गाडी को रोक कर छानबीन के दौरान एक महिला को गिरफ्तार किया है। पूछताछ़ के बाद महिला के पास न तो पासपोर्ट न वीजा और न ही ट्रेंन की टिकट मिली। महिला ने अपना नाम नाम चंदा बताया है और पाकिस्तान की रहने वाली है। जीआरपी पुलिस अनुसार महिला दिल्ली में किसी धार्मिक जगह पर मन्नत मागने जा रही थी और व अपने आप को सलमान खान और शाहरूख खान की रिश्तेदार बता रही है। तलाशी में महिला के पास से 700 रूपए पाकिस्तानी नोट और सिक्के बरामद किए गए है।