जालौन में पहुंचे सीएम अखिलेश, कई योजनाओं का करेंगे एलान
झांसी: सीएम अखिलेश यादव गुरुवार को जालौन दौरे पर पहुंच चुके हैं। वे जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान कई योजनाओं का एलान भी किया जाएगा। कार्यक्रम के बाद सीएम अखिलेश बाबई में स्वर्गीय शंकर सिंह की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे। सीएम के दौरे को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। जगह-जगह सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जालौन के ग्राम बाबई में सीएम यूपी सरकार की योजना के तहत लैपटॉप और किसान दुर्घटना बीमा के 108 चेक लाभार्थियों को चेक वितरण करेंगे। इसके साथ ही वह मुलायम सिंह यादव के करीबी रहे चौधरी दर्शन सिंह की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे। इस मौके पर डीएम रामगणेश यादव आला-अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। बताते चलें कि सीएम अखिलेश का बुंदेलखंड में यह लगातार दूसरा दौरा है। कुछ दिनों पहले ही वह सोलर प्लांट का उद्घाटन करने महोबा पहुंचे थे। अब सीएम अखिलेश यादव जालौन जाएंगे। कुछ महीने पहले वह सेना में शहीद जवान के परिजनों को आर्थिक मदद के लिये चैक देने पहुंचे थे।