अन्तर्राष्ट्रीय

जासूसी मामले में US राजनयिक को तीन साल से अधिक की सजा

अमेरिका के एक राजनयिक को मंगलवार को जासूसी के आरोप में दोषी करार देते हुए 40 महीने (तीन साल चार महीने) की सजा सुनाई गई है। उन पर चीन के खुफिया विभाग से उन्हें रिश्वत के बदले अमेरिकी दस्तावेज सौंपने का आरोप है।

अमेरिकी न्याय विभाग ने कहा कि 63 वर्षीय कन्डांस मैरी क्लाईबोर्न ने अमेरिका के साथ कई बड़े मामलों में से एक में अमेरिका के खिलाफ जासूसी करने का अपराध स्वीकार कर लिया है। राजनयिक पर 40,000 अमेरिकी डॉलर का जुर्माना भी लगाया गया है। क्लाईबोर्न को 2 साल साल पहले एक जांच के बाद गिरफ्तार किया गया था लेकिन उस पर जासूसी का आरोप नहीं लगा था। लेकिन अप्रैल, 2019 में उन्होंने अमेरिका के साथ धोखाधड़ी करने, जांचकर्ताओं से झूठ बोलने और विदेशी एजेंटों के साथ अपने संपर्क को अवैध तरीके से छुपाने के अपराध को स्वीकार कर लिया था।

Related Articles

Back to top button