मनोरंजन
जाह्नवी नहीं चाहती थीं की ऐश से शादी करें अभिषेक, शादी में आकर काट ली थी क्लाई
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/02/2019_2image_09_47_277960150abhishekaishwarya1-ll.jpg)
अभिषेक बच्चन बॉलीवुड के उन हीरो में से हैं जिन्होंने फ्लॉप फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत की थी । अमिताभ बच्चन के बेटे होने के बावजूद अभिषेक को अपनी अलग पहचान बनाने में काफी मेहनत लगी है। अच्छी बात ये है कि कई फ्लॉप फिल्में देने के बाद भी वो कभी न कभी ऐसी दमदार फिल्म दे देते हैं कि सबकी बोलती बंद हो जाती है । ‘गुरु’, ‘युवा’, ‘बंटी और बबली’ और ‘धूम’ अभिषेक की सुपरहिट फिल्में हैं ।
इतने चर्चित होने के बाद भी अभिषेक को कई बार महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे और मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय के पति के रूप में पहचाना जाता है। अभिषेक की निजी जिंदगी की बात करें तो वो काफी खुशहाल रही है। इसमें सबसे अहम पहलू है ऐश्वर्या से उनकी शादी। जानिए लंबी दोस्ती के बाद कैसे शुरू हुआ इन दोनों का प्यार।
![जाह्नवी नहीं चाहती थीं की ऐश से शादी करें अभिषेक, शादी में आकर काट ली थी क्लाई](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/02/2019_2image_09_47_277960150abhishekaishwarya1-ll.jpg)
अभिषेक और ऐश्वर्या की मुलाकात पहली बार साल 2000 में हुई जब वे फिल्म ‘ढाई अक्षर प्रेम के’ की शूटिंग कर रहे थे। दोनों ने इसी साल फिल्म ‘कुछ न कहो’ में भी काम किया। अब तक इनके बीच सिर्फ अच्छी दोस्ती ही थी। हालांकि वे इससे पहले एक बार 1997 में मिल चुके थे जब ऐश अभिषेक के अच्छे दोस्त बॉबी देओल के साथ फिल्म ‘और प्यार हो गया’ में काम कर रही थीं।
उस वक्त तक ऐश सलमान खान के साथ रिलेशनशिप में थीं और 2002 में अभिषेक की करिश्मा कपूर से सगाई हो चुकी थी। कपूर और बच्चन परिवार एक होने को तैयार थे लेकिन खबरों के मुताबिक न जाने किस वजह से करिश्मा और अभिषेक की माओं के बीच अनबन हो गई और 2003 में ये सगाई टूट गई।
उधर ऐश सलमान के व्यवहार से तंग आकर ब्रेकअप कर चुकी थीं और विवेक ओबरॉय के साथ उनका प्रेम संबंध शुरू हो चुका था। लेकिन किस्मत को तो अभिषेक-ऐश को ही एक करना था। नतीजतन ऐश का विवेक से भी ब्रेकअप हो गया। अभिषेक का करिश्मा से अलगाव होने के बाद काफी वक्त तक रानी मुखर्जी के साथ भी नाम जुड़ा।
दोनों ने फिल्म ‘युवा’, ‘बंटी और बबली’ और ‘कभी अलविदा न कहना’ में साथ काम किया था। इनकी जोड़ी इतनी पंसद की गई कि सबको उम्मीद थी कि बच्चन परिवार में फिर से इतिहास दोहराया जाएगा। लगा था कि ये दोनों शादी करेंगे। जया भादुड़ी की तरह फिर बंगाली बहू आएगी जो जया की तरह ही अपने पति से कद में इतनी छोटी होगी ।
लेकिन रानी और अभिषेक के रास्ते अलग हो गए और सबकी उम्मीदें टूट गईं। इसके बाद अभिषेक ने 10 महीनों तक हीरोइन दीपानिता शर्मा को भी डेट किया। माना ये जा रहा था कि दीपानिता इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं थी लेकिन अभिषेक ने उन्हें मनाया। अफसोस कि करिश्मा और रानी की तरह अभिषेक ने दीपानिता का भी दिल तोड़ा। ऐसा इसलिए क्योंकि अब तक अभिषेक की जिंदगी में ऐश आ चुकी थीं।
दीपानिता ने जब अभिषेक से सच्चाई जाननी चाही तो उन्होंने कबूल किया कि वे ऐश को पसंद करने लगे हैं। ये दोनों ‘कजरारे गाने के वक्त ही करीब आने लगे थे। इन दोनों के बीच प्यार की चिंगारी उसी वक्त जल गई थी लेकिन यह प्यार एक साल बाद 2006 में रिलीज हुई फिल्म ‘उमराव जान’ की शूटिंग के वक्त परवान चढ़ा।
न्यूयॉर्क में अभिषेक ने ऐश को शादी के लिए प्रपोज किया था। अभिषेक ने एक इंटरव्यू में बताया था,” मैं न्यूयॉर्क में शूटिंग कर रहा था। मैं अपने होटल के कमरे की बालकनी में खड़े होकर ये सोचा करता था कि कितना अच्छा होगा अगर एक दिन मैं उससे शादी कर पाऊंगा।”
उन्होंने बताया कि उस वाकये के सालों बाद जब ‘गुरु’ के प्रेमियर के लिए वे दोनों वहीं थे तो अभि ऐश को उसी बालकनी में ले गए और शादी के लिए प्रपोज किया। ऐश ने हां भी कर दी थी। यानी अभिषेक का खुली आंखों से देखा सपना सच हो गया था। ऐश ने भी खुलासा किया था कि कितने अजीब तरह से उन्हें प्रपोज किया गया था।
ऐश ने एक इंटरव्यू में बताया था कि अभिषेक ने गुरु के सेट से ली हुई किसी चीज के साथ उन्हें प्रपोज किया था न की हीरे की अंगूठी देकर। ये देख कर ऐश का दिल पिघल गया था कि यह इंसान कितना सच्चा है। बस फिर क्या था, दोनों शादी की तरफ बढ़ गए।
न्यूयॉर्क में प्रपोज करने के बाद जब ये दोनों मुंबई लौटे तो 14 जनवरी 2007 को इनकी सगाई हुई। इसके बाद ये खुलकर सबके सामने आने लगे। साथ में कई बार समारोह में भी देखे गए। ऐश का बच्चन परिवार में आना जाना शुरू हो गया। हालांकि हर रिश्ते की तरह इनकी शादी में भी अड़चनें आईं।
शादी होने से पहले पता चला कि ऐश मांगलिक हैं इसलिए अभिषेक से पहले उनकी पेड़ से शादी कराई गई ताकि यह दोष उतर सके। यह सब शांत हुआ ही था कि एक लड़की ने इनकी शादी से पहले बवाच मचा दिया। छोटी मोटी मॉडल रही जाह्नवी कपूर नाम की लड़की ने बहुत तमाशा मचाया कि अभिषेक से उनका अफेयर था और उन्होंने शादी करना का वादा किया था।
इस बात पर जाह्नवी ने अपनी कलाई भी काट ली थी। हालांकि कुछ वक्त में ही मामला शांत हो गया और इसे सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट बताया गया। इसके अलावा ऐश की एक विवादास्पद किस ने भी बवाल मचा दिया था। दरअसल, ‘धूम 2’ में ऐश और हृतिक के बीच काफी हॉट किसिंग सीन हुआ था जिस पर बच्चन परिवार ने आपत्ति और नाराजगी जताई थी।
इन सबके बीच आखिरकार वो वक्त आया जब ये दोनों शादी के बंधन में बंध गए। 20 अप्रैल 2007 को बच्चन परिवार के बंगले प्रतीक्षा में इन दोनों की शादी हुई जिसके लिए कहा जा रहा था कि बहुत कम लोग ही बुलाए जाएंगे। तस्वीरें बाहर आईं तो आधे से ज्यादा बॉलीवुड शामिल था। इसको लेकर भी विवाद बना था।
शादी में रानी मुखर्जी, करिश्मा कपूर और हृतिक रोशन को न्योता नहीं दिया गया था। जबकि हृतिक अभिषेक के बचपन के दोस्त हैं। घर में खुशियां फिर आईं जब 16 नवंबर 2011 को आराध्या बच्चन का जन्म हुआ। आज पूरा बच्चन परिवार खुशी से साथ में रहता है। अभिषेक के लिए उनकी बेटी से बढ़ कर कुछ नहीं।
कुछ महीनों पहले का ही वाकया है जब एक व्यक्ति ने ट्विटर पर अभिषेक औऱ अराध्या की यह तस्वीर डाल कर मजाक उड़ाया था और लिखा था, ”इंतजार है कि कब अराध्या अपने पिता की फिल्में जैसे द्रोणा और झूम बराबर झूम देख कर ऐश से पूछेगी कि क्या मजबूरी थी?” ( जो अभिषेक से शादी की)। इस पर अभिषेक ने तगड़ा जवाब दिया।
अभिषेक ने बिना वक्त लगाए उस आदमी को लताड़ा कि उसे जो भी परेशानी है वो अभिषेक से रखे, उनकी बेटी को इसमें न घसीटे। बता दें अभिषेक ने करीब दो साल अनुराग कश्यप की फिल्म ‘मनमर्जियां’ से फिल्मों मं वापसी की थी । इसके अलावा उनके पास फिल्म ‘गुलाब जामुन’ भी है । इसमें अभिषेक अपनी पत्नी ऐश के साथ रोमांस करते नजर आएंगे ।