जिंदगी का आखिरी दिन बना काम का पहला दिन
शनिवार की दोपहर 17 साल की रीता कुमारी का काम का पहला दिन था। वह बेहद खुश होकर अपने घर से निकली थीं। कुछ घंटे बाद उनकी परेशान मां बवाना इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एफ-83 के बाहर खड़ी इंतजार करती रहीं कि न जाने उनकी बेटी कब बाहर निकलेगी! जैसे ही बिल्डिंग में आग की खबर फैली आसपास की झुग्गियों में रहने वाले रीता के रिश्तेदार वहां इकट्ठा हो गए।
बचाव कार्य पूरा होने के बाद एक दमकलकर्मी ने बताया फैक्ट्री में एक महिला का शव बरामद हुआ जिसने दो लड़कियों के हाथ पकड़ रखे थे, जैसे वह उन्हें सुरक्षित रखना चाहती हों। एक शख्स का शव खिड़की के पास मिला, ऐसा लग रहा था कि वह ग्रिल को तोड़कर बाहर निकलने की कोशिश कर रहा था, लेकिन सफल न हो सका।
शुरुआती जांच में ऐसा लगता है कि आग अचानक हुए धमाके के कारण लगी और तेजी से फैल गई। कामगारों ने कहा कि छुट्टी होने के बावजूद फैक्ट्री खुली हुई थी। फैक्ट्री में पड़े विस्फोटकों ने अचानक आग पकड़ ली, तेजी से फैल गई। कामगारों के पास बाहर निकलने के लिए दो मिनट से ज्यादा का वक्त नहीं था। बिल्डिंग में कोई फायर सेफ्टी उपकरण नहीं थै।
बीती रात फैक्ट्री के बाहर इसमें काम करने वालों के परिजनों का तांता लगा रहा, लोग पूछते रहे कि घायलों को कहां ले जाया गया है। इन लोगों में रीता की मां भी थीं, इस बात से बेखबर कि उनकी बेटी अब कभी नहीं लौटेगी।