मनोरंजन
जिंदगी में दोबारा ये काम नहीं करना चाहते संजय दत्त, इस सीन का अभी तक है अफसोस

ऐसा कोई नशा नहीं, जिसे संजय दत्त ने नहीं किया। यह उनकी बायोपिक संजू में देखने को मिला। ड्रग्स की लत और उससे पीछा छुड़ाने की उनकी जंग को फिल्म में प्रमुखता से दिखाया गया है। फिल्म में दिखाया है कि उन्होंने हर तरह के ड्रग्स का सेवन किया है। हालांकि, अब वह इससे बाहर आ चुके हैं मगर उनकी जान को खतरा अभी भी बरकरार है।

कहा जाता है कि संजय दत्त ने स्टेरॉइड्स की मदद से गठीला शरीर बनाया। हालांकि, एक्टर इसे सिरे से खारिज करते हैं। उन्होंने कहा, ‘उन दिनों स्टेरॉइड जैसा कुछ नहीं होता था, सब कुछ सिर्फ डाइट पर निर्भर करता था। बाद में प्रोटीन पाउडर आया और फिर स्टेरॉइड।’ संजय दत्त ने कहा कि अस्पताल में मां के कमरे में सिगरेट पीने का अफसोस उन्हें ताउम्र रहेगा।
संजय दत्त ने कहा कि उनकी जिंदगी पर बनी फिल्म संजू कोई मसाला नहीं है, जो दिखाया गया है वह सब कुछ सच है। हालांकि, फिल्म का एक किरदार काल्पनिक था। उन्होंने कहा, ‘फिल्म में लेखिका का किरदार, जिसे अनुष्का शर्मा ने निभाया था, वह काल्पनिक था। कहानी आगे बढ़ाने के लिए ऐसा करना जरूरी था।’
फिल्म संजू ने रिलीज के 14 में करीब 300 करोड़ रुपये की कमाई कर रही है। यह साल की सबसे बड़ी हिट मानी जा रही है। फिल्म में रणबीर कपूर ने संजय दत्त का किरदार निभाया है। वहीं, दीया मिर्जा, सोनम कपूर, जिम सारभ, मनीषा कोइराला, परेश रावल और विक्की कौशल ने भी अहम भूमिका निभाई है।